नकुड मे चोरो ने शमशानघाट को भी नहीं बख्शा, शमशानघाट स्थित मंदिर से त्रिशूल व घटे पर हाथ साफ किया

नकुड 1 नवबंर इंद्रेश । नकुड मे चोरो ने शमशानघाट को भी नहीं बख्शा। अज्ञात चोरो ने शमशानघाट स्थित महाकाल मंदिर में त्रिशूल व घंटे पर हाथ साथ कर दिया। चोरो ने हमला करके पुजारी को भी घायल कर दिया।

बीती रात अज्ञात चोरो ने शमशान घाट मे स्थित महाकाल मंिदर मे धावा बोला। पुजारी ओघड पीर शुक्रनाथ ने बताया रात मे पूजा अर्चना करने के बाद वह आराम के लिये चला गया । तभी नशे मे धुत कुछ युवक आये।उन्होंने मंिदर से त्रिशुल व घंटा सहित कई अन्य चीजो पर हाथ साफ कर दिया। आवाज सुनकर वह उठा ओर उन्हे रोकने की कोशिश की तो चेारो ने पुजारी पर भी हमला बोल दिया। जिससे वह घायल हो गया।

पुजारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहंुचे । उन्होंने कोतवाली पुलिस को फोन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तहकीकात की । नगरवासियो का कहना है कि पुलिस की लचर व्यवस्था व गश्त ठीक से न होने के कारण चोरो के होसंले बुलंद है।

Jamia Tibbia