नकुड मे चोरो ने दो अलग घटनाओ मे लाखो रूपये की नकदी व जवरात पर हाथ साफ किया

- चोरी की घटनाओ की मौके पर जांच करते पुलिस अधिकारी
नकुड [इंद्रेश]। नकुड में चोरो ने एक बार फिर पुलिस के इकबाल को चुनौती दी है। अज्ञात चोरो ने एक दुकान व घर को निशाना बनाते हुए लाखो रूपये के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया है।
बीती रात पुलिस ने जनक बाजार में आबचिक के रास्ते से रोशनदान के सरिये काटकर राजीव जैन की बर्तनो की दुकान से करीब बीस हजार रूपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इसके अलावा पास मे ही सुभाष सर्राफ की दुकान के उपर किराये पर रह रहे किराये दार अभिषेक रूहेला के मकान की दीवार फांदकर घर मे घुसकर चोरो ने मकान के ताले तोडकर घर मे घुस गये। अभिषेक किसी काम से घर से बाहर गये हुए थे। खाली घर से एक किलो से अधिक चांदी, तीन लाख रूपये नकद, के अलावा लाखों रूपये के सोने के जेवरात चुरा लिये। अभिषेक का कहना है कि उसके घर मे लाखो रूपये का नुकसान हुआ है।
अभिषेक ने बताया कि उसे घर मे चोरी होने का पता बुद्धवार को सुबह चला जब वे वापस आकर अपना मकान खोला । जिससे नगर में हडकंप मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी । जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाकर घटना की जांच की । साथ ही पुलिस ने नगर वासियो को घटना का शीर्घ खुलासा करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा स्वाट टीम ने भी ने भी मोके पर जाकर जांच की। गौरतलब है कि इससे पुर्व अज्ञात बदमाशो ने कोतवाली से चंद कदमो की दूरी पर एक दुधिये की बाईक से डेढ लाख रूपये से भरा थैले पर हाथ साफ कर दिया था।