नकुड में बदमाशो ने दिनदहाडे सर्राफ से लूटा नौ लाख का सोना, घटना से व्यापारियो मे रोष

नकुड में बदमाशो ने दिनदहाडे सर्राफ से लूटा नौ लाख का सोना,  घटना से व्यापारियो मे रोष

कोतवाली पुलिस इससे पहले हुई घटनाओ का सुराग लगाने मे भी रही नाकाम

नकुड [इंद्रेश]। नगर में एक बार फिर बदमाशो ने पुलिस के इकबाल को चुनौती दी है। बाईक सवार दो बदमाश ने कस्बे के प्रसिद्ध सर्राफ की दुकान से डेढ सौ ग्राम सोना लूटकर फरार हो गये। दिनदहाडे भरेबाजार हुई इस घटना से बाजार में हडकंम मच गया। लूट की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली । घटना से व्यापारियो मे गहरा रोष है।

नगर के जनक बाजार में नर्रेंद्र सर्राफ की दुकान है। करीब साढे बारह बजे की है। दो बाईक सवार दुकान के पास आकर रूके। उनमे से एक युवक ने दुकान पर आकर सर्राफ से अंगुठी दिखाने को कहा। सर्राफ अंगुठी व झुमकी से भरा डिब्बा निकालकर अंगुठी दिखाने की तैयारी कर ही रहा थां कि तभी युवक ने बदमाश ने सर्राफ से डिब्बा छिन लिया। छिनाझपटी में डिब्बे से दो अंगुठी वहंी गिर गयी । जो बाद मे मिली। गहनो से भरा डिब्बा छिनकर युवक बाहर बाईक पर पहले से तैयार खडे युवक के पीछ बाईक पर बैठकर मौके से फरार हो गया। पिडित सर्राफ नरेंद्र कुमार ने बताया कि बदमाश करीब डेढ सौ ग्राम सौना लूट कर ले गये है। जिसकी किमत नौ लाख रूपये से अधिक है।

घटना स्थल पर सामने की दुकान में सीसी टीवी खंगालती पुलिस

सर्राफ नरेंद्र कुमार ने बताया कि उसकी दुकान पर लूट की यह चैथी घटना है। आज तक एक भी मामले में पुलिस माल बरामद नंही कर पायी। दो वर्ष पूर्व भी इसी तरह दो बदमाशो ने उसकी दुकान से गहने लूट लिये थे।

घटना की सूचना मिलने पर एसएसआई राजकुमार सिंह व कस्बा इंचार्ज देवेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। दिनदाहडे हुई इस घटना से नगर मे हडकंम मच गया। व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष सुभाष सिंघल, पंकज जैन, सतीश कुमार सिंघल, मनोज गोयल, संजय सिंघल आदि व्यापारी भी घटना स्थल पर पहुंचे । उन्होने घटना पर गहरा रोष जताया। कहा कि पुलिस की शीथिल कार्यप्रणाली के कारण बदमाशों के होंसले बुलंद हो रहे है। व्यापारी नेताओ ने कहा कि आरोपी पिछले दो तीन दिन से यंहा रैकी कर रहे थे। दुकान पर नरेंद्र कुमार के साथ एक अन्य व्यक्ति भी रहता है। वह किसी काम से बाजार मे गया था । उसी समय बदमाशो ने अकेले सर्राफ को निशाना बनाया।

एक सप्ताह पूर्व शाकुबरी कालोनी मे गैस ऐजंेसी के डिलिवरी ब्वाये से बदमाशो ने लूटे थे साढे तर्हस हजार

गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व ही नयागांव रोड पर शाकुंबरी कोलोनी में दो बाईक सवार बदमाशो ने तमंचे की नौक पर भारत गैस की वीर राजेश गैसे ऐजेंसी से साढे तेईस हजार रूपये लूट लिये थे। परंतु आज तक पुलिस इस मामले का सुराग लगाने में नाकाम रही है। कोतवाली क्षेत्र के रणदेवा गांव में धर्मवीर के घेर से दो भंैस की चैरी, नल्हेडो में रात मे दो अन्य स्थानो पर बदमाशो द्वारा मारपीट करने के मामले भी सामने आये है। परंतु कोतवाली पुलिस किसी भी मामले को खोलने में नाकाम र ही है। आज दिन दहाडे हुई इस घटना से व्यापारियो मे गहरा रोष है।