नकुड मे चोरो ने पत्रकार की बाईक पर हाथ साफ किया

नकुड 15 अप्रैल इंद्रेश। चोरो ने अब पत्रकारो को भी नहंी बख्शा। अज्ञात चोरो ने एक पत्रकार की बाईक पर हाथ साफ कर दिया।

बताया जाता है कि बीती रात पत्रकार नरेश गोयल सरसावा रोड पर एक बेंकेट हाल मे आयोजित शादी मे शामिल होने के लिये गये थे। वे घर जाने के लिये वापस आये तो बेंकेट हाल के बाहर खडी उनकी बाईक वंहा से गायब थी।

गौरतलब है कि अधिकांश बैंकेट हालक संचालको ने बैंकेट हाल के बाहर वाहन पार्किंंग मे ंसुरक्षा की कोई व्यवस्था नंही की है । बैंकेट हालो के बाहर न तो सीसीटीवी की व्यवस्था है ओर न ही चैकीदारो की । यही कारण है कि अक्सर बैंकेट हालो से बाईक चेारी की घटनाएं होती रहती है। इसके अलावा स्थानीय पूलिस भी चोरी की घटनओ पर अंकुुश लगाने मे विफल रही है। यही वजह है कि चेारो के होंसले बुलंद है। हर दुसरे तीसरे दिन क्षेत्र मे चोरी की घटनाए जारी है।


विडियों समाचार