मेरठ में आज मिले 46 कोरोना संक्रमित, 1593 पहुंचा आंकड़ा, दो की मौत, दरोगा-सिपाही भी संक्रमित
नए मरीजों में 15 महिलाएं हैं और 31 पुरुष वर्ग से हैं। 13 नए केस हैं और बाकी पुराने मरीजों के संपर्कवाले हैं। यह चरथावल मुजफ्फरनगर, श्याम नगर, नेहरूनगर, सरधना, पांडव नगर हस्तिनापुर, रिठानी, मोहकमपुर, नूरपुर, कुंडा, जागृति विहार, कसेरू बक्सर, परीक्षितगढ़, मोदीपुरम, रोहटा और दौराला के हैं।
कोरोना संक्रमित एक्टिव केस 467 हैं। 78 लोगों की मौत हो चुकी है। मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 अस्पताल से पूरी तरह स्वस्थ होने पर दो मरीजों की छुट्टी की गई है। इनमे (24) निवासी मेरठ और (65) निवासी बुलंदशहर हैं। कोरोना विजेताओं का आंकड़ा भी एक हजार के पार पहुंच चुका है। सीएमओ में बताया कि मंगलवार को स्वस्थ होने पर 45 लोगों की छुट्टी की गई है। कोरोना विजेताओं की संख्या 1048 हो गई है।
सीएमओ डॉ राजकुमार ने बताया कि विधायक सत्यवीर त्यागी समेत 10 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इनकी रिपोर्ट बुधवार को आएगी। विधायक का रसोइया और एक सहयोगी की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई थी।
मेडिकल का लैबकर्मी भी संक्रमित, पर सूची में नहीं
मेडिकल का एक लैब कर्मी भी पॉजिटिव आया है, हालांकि स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी लिस्ट में उसका नाम नही है। सीएमओ का कहना है कि रात में जिसकी रिपोर्ट आती है, इसे अगले दिन की सूची में शामिल किया जाता है, इसलिए नाम रह गया है।
सरधना थाने के दरोगा कोरोना संक्रमित, मुल्हेड़ा चौकी 48 घंटे के लिए बंद
कोरोना संक्रमण लगातार पुलिस विभाग में पैर पसारता जा रहा है। 4 दिनों में कंकरखेड़ा थाने के बाद क्राइम ब्रांच का ऑफिस कोरोना की चपेट में आया वही मंगलवार को सरधना थाने की मुल्हेड़ा चौकी पर तैनात दरोगा कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद पुलिस चौकी को एसपी देहात के निर्देश पर 48 घंटे के लिए अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है।
वहीं 8 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है। मुल्हेड़ा चौकी पर तैनात दरोगा 3 दिन से छुट्टी पर थे। इससे पहले वह सरधना थाने में भी गए। एसओ सरधना उपेंद्र मलिक का कहना है कि जांच की जा रही है कि पुलिस के संपर्क में रहें 15 पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य विभाग ने टेस्ट के लिए हैं। सैनिटाइज कराते हुए चौकी को बंद करा दिया गया है।
वही इंस्पेक्टर परतापुर आनंद मिश्रा का कहना है कि थाने के फॉलोअर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सभी 60 पुलिसकर्मियों ने टेस्ट करा लिया है। जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। क्राइम ब्रांच ऑफिस के 22 पुलिसकर्मियों के मंगलवार को टेस्ट कराए गए हैं। शोभित विश्वविद्यालय क्वारंटीन सेंटर स्थित सिपाही भी कोरोना संक्रमित मिला है। यह नोएडा से आया था।
सिवाया गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का पति और शोभित विवि में क्वारंटीन एक सिपाही की रिपोर्ट मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को उपचार के लिए मेरठ भेजा है। सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि सिवाया गांव निवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पति ने पल्हैड़ा में लगे कैंप में जांच कराई थी। मंगलवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। टीम ने उसे उपचार के लिए मेरठ भेजा और इलाके को सील करने की कार्रवाई शुरू कराई।
वहीं, शोभित विवि में क्वारंटीन नोएडा से ट्रांसफर होकर आए एक सिपाही की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं रजबन निवासी युवक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पल्लवपुरम स्थित विशाल मेगा मार्ट को बंद कराया गया है। युवक वहीं काम करता था। स्वास्थ्य विभाग शॉपिंग मॉल के सभी कर्मचारियों की जांच कराने की तैयारी कर रहा है।
शहर व देहात के 20 इलाके अनलॉक
मेरठ शहर व देहात के 20 इलाकों को मंगलवार को अनलॉक कर दिया गया। शहर और देहात के 20 इलाकों को ग्रीन जोन में शामिल होने के बाद अनलॉक किया गया है। जहां से सील हटा ली गई है। जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर इन इलाकों को अनलॉक किया गया है।
जिन इलाकों को अनलॉक किया गया है उनमें मेहंदी मोहल्ला कंकरखेड़ा, नंगला जैनपुर, लिसाड़ी, जयभीमनगर, जागृति विहार सेक्टर 8, औरंगशाहपुर डिग्गी, सहयोग पार्क मंगलपांडे नगर, राधा गार्डन मवाना रोड, पूर्वा शेख लाल, जागृति विहार सेक्टर 6, प्रगति नगर, डी ब्लॉक समर गार्डन, भूमिया का पुल, शिव कुंज कॉलोनी, नया बाजार, शिव मंदिर के पास रविंद्रपुरी, नारी निकेतन, मोहल्ला मुन्नालाल व मोहल्ला कल्याण सिंह मवाना, गांव कला सरधना, खिर्वा जलालपुर, गांव भंडोरा हैं।
शहर से देहात तक किया सैनिटाइजेशन
फायर ब्रिगेड की टीम ने मंगलवार को पुलिस चौकियों के अलावा हॉट स्पॉट इलाकों में सैनिटाइजेशन किया। सिविल लाइन, दिल्ली रोड व कंकरखेड़ा में सैनिटाइजेशन का कार्य किया। फायर विभाग की चार टीमें छिड़काव के लिए लगाई गई थी। सीएफओ अजय कुमार शर्मा ने बताया हॉटस्पॉट के साथ-साथ अन्य स्थलों पर भी सैनिटाइजेशन किया गया। 106 दिनों से अग्निशमन विभाग कोरोना से बचाव के लिए छिड़काव कर रहा है। परतापुर, मोहिउद्दीनपुर, कोतवाली थाना, गुदड़ी, हापुड़ रोड, रुड़की रोड व अन्य स्थानों पर छिड़काव किया