मध्य प्रदेश: ग्वालियर में तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों को कुचला, 4 की मौत, खुद भी खाई में गिरा वाहन

मध्य प्रदेश: ग्वालियर में तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों को कुचला, 4 की मौत, खुद भी खाई में गिरा वाहन

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों को कुचल दिया है। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कांवड़ियों को कुचलने के बाद वह खुद भी खाई में गिर गई। इस हादसे में 4 कांवड़ियों की मौत हो गई है।

क्या है पूरा मामला?

ग्वालियर में तेज रफ्तार कार द्वारा कुचले जाने की वजह से चार कांवड़ियों की मौत हो गई है। इस दौरान तेज रफ्तार कार भी पलटकर खाई में गिर गई। इस घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया है। मामला ग्वालियर के आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे (शिवपुरी लिंक रोड) का है। यहां तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे जा रहे कांवड़ियों को रौंद दिया।

शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामला ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र का है।

हालही में सिवनी में हुआ था भीषण हादसा

हालही में मध्य प्रदेश के सिवनी में भी भीषण हादसा हुआ था और एक ट्रक ने 10 लोगों को कुचल दिया था। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई थी और 8 घायल थे। इस मामले में आरोप है कि ड्राइवर शराब पीकर ट्रक चला रहा था।

इस घटना का जो वीडियो सामने आया, उसमें दिख रहा था कि एक ट्रक सड़क पर झूमते हुए चल रहा है। वीडियो बनाने वाला शख्स कह रहा था कि ट्रक ड्राइवर नशे में है। वह हादसे की आशंका जाहिर करता है और अगले ही पल ट्रक 10 लोगों को कुचलता हुआ निकल जाता है।

यह घटना नेशनल हाईवे 44 पर हुई थी। हादसा कुरई थाना क्षेत्र के रुखड़ गांव के पास हुआ था। गौरतलब है कि देश में हर दिन तमाम लोग रोड एक्सीडेंट का शिकार होते हैं, जिसमें एक बड़ी वजह शराब पीकर गाड़ी चलाना भी है। इसकी वजह से सैकड़ों लोग हर दिन अपनी जान गंवाते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *