लतीफपुर में गोगा माढी के दानपात्र को तोडकर चोरो ने हजारो रूपये की नकदी पर हाथ साफ किया

लतीफपुर में गोगा माढी के दानपात्र को तोडकर चोरो ने हजारो रूपये की नकदी पर हाथ साफ किया
फोटो मांढी मे टूटा पडा दानपात्र

नकुड [इंद्रेश त्यागी] । कोतवाली क्षेत्र के लतीफपुर गांव मे अज्ञात चेारो ने श्री जहारवीर गोगा माढी के दानपात्र को तोडकर उसमे रखी दान राशि पर हाथ साफ कर दिया। ग्रामीणो ने घटना गहरा रोष जताया है।

बीती रात लतीफपुर गांव में चोरो ने इस घटना को अंजाम दिया। माढी पर सेवा करने वाले भगत मुकेश कुमार ने बताया कि रात में उसने देखा की माढी में 8 फुट उंचाई पर लगी लाईट नंही जल रही है। उसने पास जाकर देखा तो पता चला दानपात्र का ताला भी टूटा हुआ है। उसने बताया कि दानपात्र मे करीब आठ हजार रूपये की राशि थी। जिसे चोर ले गये।

मुकेश का कहना है कि इस माढी पर पहले भी दो बार चोरी की घटनाएं हो चुकी है। रात की घटना में चोरो ने पहले माढी के पास जल रही लाईट बंद की। उसके बाद चेारी को अंजाम दिया। घटना पर पूर्व प्रधान योगेश कुमार, राकेश शर्मा, सोनू शर्मा, रवि पांचाल, राजपाल कश्यप, मोहनलाल शर्मा, पहल सिंह व विनोद राणा ने गहरा रोष जताया हैं। उन्होने थाने मे पहुचकर घटना की लिखित तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। साथ ही घटना का खुलासा कराने की मांग की है। गौरतलब है कि इससे पूर्व क्षेत्र मे एक गुरूद्वारे मे भी चोरो ने दानपात्र तोडकर हजारो रूपये की दान राशि चुरा ली थी। पुलिस आज तक इस घटना का खुलासा नही कर पायी।

माढी पर खडे ग्रामीण
Jamia Tibbia