कानपुर में केशव ने अखिलेश को बताया माफिया का सरगना, कहा- सपा गुब्बारा जैसी फूली… योगी सरकार में नहीं हुआ कोई दंगा

कानपुर में केशव ने अखिलेश को बताया माफिया का सरगना, कहा- सपा गुब्बारा जैसी फूली… योगी सरकार में नहीं हुआ कोई दंगा
कानपुर। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सीसामऊ में भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में कहा कि 2022 का बदला लेने का मौका 2024 में मिल गया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना व सांसद रमेश अवस्थी दिल्ली से विकास का पैसा लाएंगे। सपा को वोट देना मतलब कुएं में वोट डालना है और कमल पर वोट का देना मतलब लक्ष्मी जी आएंगी।सपा पर हमलावर होते हुए केशव ने कहा कि सपा की साइकिल पंचर हो गई है, उसे सैफई के गैराज भेज देंगे। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव माफिया के सरगना हैं, जब कि योगी सरकार बनने के बाद प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ।

कुछ सीटें मिलीं तो सपा गुब्बारा जैसी फूल गई

केशव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कुछ सीटें मिलीं तो सपा गुब्बारा जैसी फूल गई। 2024 के बाद हरियाणा में भाजपा तीसरी बार जीती। कांग्रेस मुक्त भारत व सपा मुक्त उत्तर प्रदेश का संदेश दिया। 2027 में फिर तीसरी बार भाजपा सरकार बनेगी, जिसके लिए यह उपचुनाव आया है।

केशव प्रसाद ने दावा किया भाजपा इस बार करहल भी जीत रही है। सीसामऊ जीत रहे हैं। लखनऊ तक संदेश है कि सुरेश लखनऊ जाएंगे। उन्होंने कहा कि केशव आपका सिर झुकने नहीं देंगे। इसके साथ ही उन्होंने जय श्री राम लगाकर संबोधन समाप्त किया।

विडियों समाचार