IPL 2025: CSK में सुरेश रैना की कमी पूरी करेगा ये खिलाड़ी, 3 नंबर पर करेगा बल्लेबाजी, IPL में लगा चुका है 12 अर्धशतक

इंडियन प्रीमियर लीग की सफलतम टीमों में से एक सीएसके है. ये टीम 5 बार खिताब जीत चुकी है. आखिरी खिताब सीएसके ने 2023 में जीता था. सीएसके की बल्लेबाजी की रीढ़ एक समय सुरेश रैना हुआ करते थे. वे 3 नंबर पर बैटिंग करते थे और अपनी तूफानी पारियों से टीम को दर्जनों मैच जीतवाए थे. रैना का सीएसके के साथ आखिरी सीजन 2021 था. रैना के बाद उनके जैसा विस्फोटक बल्लेबाज जो 3 नंबर पर बैटिंग कर सके, टीम को नहीं मिल सका लेकिन आईपीएल 2025 में ये तलाश पूरी होती दिख रही है.
ये बल्लेबाज करेगा रैना की कमी पूरी
सुरेश रैना के बाद सीएसके को उनकी टक्कर का रिप्लेसमेंट नहीं मिला था लेकिन मेगा ऑक्शन 2025 में टीम ने एक ऐसे खिलाड़ी को खरीदा था जो बेहद आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. टीम में रैना का रिप्लेसमेंट माना जा रहा ये खिलाड़ी तीसरे नंबर पर बैटिंग करता हुआ दिख सकता है. ये बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि राहुल त्रिपाठी हैं.
अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं
राहुल त्रिपाठी आईपीएल के लिए नए नहीं हैं. वे लंबे समय से लीग में खेल रहे हैं. वे बतौर ओपनर भी खेल चुके हैं वहीं तीसरे और चौथे नंबर पर भी बल्लेबाजी करते रहे हैं. राहुल बेहद अटैकिंग बैटिंग करते हैं और स्पिनर के साथ तेज गेंदबाजों को भी आसानी से खेलते हैं. 34 साल का ये खिलाड़ी 2017 से लीग में खेल रहा है. 2017 में वे राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का हिस्सा थे. 2018 और 2019 में वे आरआर की तरफ से खेले. 2020-2021 तक वे केकेआर, 2022 से 2024 तक एसआरएच के लिए खेले. 2025 से वे सीएसके की पीली जर्सी में दिखेंगे. अब तक खेले 95 मैचों में 12 अर्धशतक लगाते हुए 139 से उपर की स्ट्राइक रेट से 2236 रन वे बना चुके हैं.
5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे
सुरेश रैना का IPL करियर बेहद शानदार रहा है. उन्हें मिस्टर IPL कहा जाता है. वे इस लीग में सबसे पहले 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. रैना ने 2008 से 2021 के बीच 205 मैच में 1 शतक और 39 अर्धशतक लगाते हुए 136 से उपर की स्ट्राइक रेट से 5,528 रन बनाए हैं. फिलहाल कमेंट्री के अलावा वे संन्यास ले चुके क्रिकेटर्स की लीग में खेलते नजर आते हैं.