इंदिरापुरम में पुरे परिवार ने की आत्महत्या, दीवार पर चिपकाया सूइसाइड नोट और 500 रुपये
- सूइसाइड नोट में परिवार की हत्या के लिए राकेश वर्मा नाम के शख्स को जिम्मेदार बताया
- मृतक के भाई का आरोप है कि 2 करोड़ के लेनदेन में विवाद के कारण परिवार ने आत्महत्या की
- जांच के लिए पहुंची टीम हैरान रह गई जब दीवार पर 500 रुपये और बाउंस चेक चिपकाया मिला
- इंदिरापुरम के वैभव खंड में दंपती के साथ एक अन्य महिला और 2 बच्चों की हत्या के केस से हड़कंप
गाजियाबाद: गाजियाबाद के इंदिरापुरम में कृष्णा अप्रा सफायर सोसायटी। फ्लैट नंबर A-806। कल तक इस फ्लैट में सबकुछ सामान्य था, लेकिन मंगलवार सुबह फ्लैट के अंदर दिल कंपाने वाला सीन था। बिस्तर पर 18 साल की बेटी और 13 साल का बेटा मृत पड़े थे। दीवार पर चिपके 500 के नोट हैरानी पैदा कर रहे थे। इंदिरापुरम में यह वही फ्लैट है, जहां मंगलवार तड़के एक कपल और एक अन्य महिला ने खुदकुशी की। सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि फ्लैट में परिवार का पालतू खरगोश भी मृत पड़ा था। पुलिस इस मर्डर और सूइसाइड केस से हैरान है।
घर की दीवारों पर चिपकाए बाउंस चेक
पुलिस जब फ्लैट में घुसी तो हैरान रह गई। फ्लैट की दीवारों पर सूइसाइड नोट के साथ ही 500 रुपये के नोट भी चिपकाए गए थे। इसके साथ भी दीवारों पर कुछ बाउंस चेक भी चिपके हुए मिले। घर के पालतू खरगोश की भी हत्या की गई। पुलिस के मुताबिक सूइसाइड नोट में दंपती ने राकेश वर्मा नाम के एक शख्स पर आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि राकेश वर्मा पत्नी की बहन का पति है। पुलिस फिलहाल सबूतों की जांच कर रही है।
मृतक के भाई का आरोप, 2 करोड़ के लेनदेन के कारण खुदकुशी
मृतक गुलशन के भाई का आरोप है कि 2 करोड़ के लेनदेन में हुई गड़बड़ी के कारण उनके भाई ने परिवार के साथ खुदकुशी। साइसाइड नोट में मौत का जिम्मेदार किसी राकेश वर्मा नाम के शख्स को बताया गया है। सूइसाइड नोट में लिखा है कि परिवार के पांचों सदस्यों का अंतिम संस्कार एक ही जगह पर किया जाना चाहिए। जांच के लिए पहुंचे एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि घर से सूइसाइड नोट बरामद हुआ है और फिलहाल परिवार को सूचना दी गई है। हम अभी जांच कर रहे हैं। मृतक बेटी कृतिका की उम्र 18 साल है और बेटे की उम्र 13 साल बताई जा रही है।
आर्थिक तंगी के कारण उठाया यह कदम
मृतक का नाम गुलशन है और मरनेवाली दोनों महिलाओं का नाम गुलशन परवीन और संजना है। दोनों को ही गुलशन की पत्नियां बताया जा रहा है। मरने वाले दोनों बच्चों के नाम कृतिका और रितिक हैं। माना जा रहा है कि इन लोगों ने यह कदम आर्थिक तंगी की वजह से उठाया है।