गुजरात: गोधरा और जूनीगढ़ी में हंगामा, विशेष समुदाय के लोगों ने पुलिस स्टेशन में तोड़फोड़ की, करना पड़ा लाठीचार्ज

गोधरा: गुजरात के गोधरा और वडोदरा के जूनीगढ़ी से एक बड़ा हंगामा सामने आया है। यहां के बी डिवीजन पुलिस स्टेशन में विशेष समुदाय के लोगों ने तोड़फोड़ की है। ये पूरा बवाल एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को थाने बुलाने पर हुआ था। पुलिस ने इस इन्फ्लुएंसर को भड़काऊ पोस्ट वायरल न करने को लेकर थाने बुलाया था लेकिन भीड़ ने गलतफहमी में हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस को हालात काबू में करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
गोधरा में हंगामा क्यों?
गोधरा में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने पुलिस स्टेशन में जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस के मुताबिक, गोधरा सिटी बी डिवीजन थाना क्षेत्र में एक युवक बार-बार भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल करता है। ऐसे में नवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने शख्स को बुलाकर समझाया कि वो ऐसी कोई भी पोस्ट वायरल न करे, जिससे क्षेत्र में तनाव पैदा हो।
हालांकि इस दौरान कुछ लोगों को लगा कि पुलिस ने युवक को धमकी देने के लिए बुलाया है। ऐसे में थाने के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई और ये लोग हंगामा करने लगे।
पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले भी दागे
हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े। अब क्षेत्र में शांति है।
वडोदरा के जूनीगढ़ी में भी हंगामा
वडोदरा के जूनीगढ़ी में भी कुछ लोगों ने दो समुदायों के बीच टेंशन पैदा कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। मामला वडोदरा के संवेदनशील माने जाने वाले जूनीगढ़ी का है। यहां पथराव की घटना हुई है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट के बाद एक समुदाय विशेष के लोग सिटी पुलिस स्टेशन पहुंच गए और सड़क जामकर नारेबाजी करने लगे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे। खुद वडोदरा शहर पुलिस की एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ लीना पाटिल भी मौके पर पहुंचीं और लोगों से बातचीत कर हालात को कंट्रोल किया।
मुस्लिम धर्म गुरू की वजह से खाली हो पाई सड़क
सड़क खाली कराने के लिए पुलिस को मुस्लिम धर्म गुरू की मदद लेनी पड़ी। साथ ही सार्वजनिक घोषणाएं की गईं। पुलिस से आरोपी के खिलाफ एक्शन का आश्वासन मिलने के बाद थाने के बाहर से भीड़ हटी। पुलिस ने किसी भी तरह की अफवाह पर गौर नहीं करने की अपील की है, साथ ही लोगों से शहर में शांति बनाए रखने की भी गुजारिश की है। फिलहाल शहर में टेंशन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है।
