देवबंद में तंत्र क्रिया के बहाने युवती से दुष्कर्म, पीड़ित पिता ने कोतवाली पहुंच आरोपी के विरूद्ध दी तहरीर
- पुलिस मामले कि जांच मेंं जुटी
देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में तंत्र क्रिया के बहाने युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित परिजन आज बसपा नेता सुशील जयसवाल के साथ कोतवाली पहुंचे और पुलिस को कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया।
पीड़ित पिता द्वारा कोतवाली में पुलिस को दिए प्राथर्ना पत्र में बताया गया कि वह देवबंद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का निवासी है । उसकी पत्नि काफी समय से किसी काले साये कि चपेट में आई हुई थी । जिसका ईलाज एक तांत्रिक के द्वारा किया जा रहा था। वह भी कोतवाली क्षेत्र के ही एक गाँव का निवासी है। जिसका आना जाना उसके घर लगा रहता था। दी तहरीर में बताया गया कल शाम तांत्रिक क्रिया करने के बहाने उक्त व्यक्ति उनके घर पहुंचा आरोप है उक्त तांत्रिक द्वारा सभी को अलग अलग कमरो में भेज दिया गया था। और फिर उनकी पुत्री के साथ इस घिनौनी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया पीड़ित पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर इंसाफ कि गुहार लगाई है। पुलिस मामले कि जांच में जुट गई है।