देवबंद में बदमाशों ने परिवार को गन प्वाइंट पर लेकर दिया डकैती की वारदात को अंजाम

देवबंद में बदमाशों ने परिवार को गन प्वाइंट पर लेकर दिया डकैती की वारदात को अंजाम
  • तिघरी गांव के एक मकान में घुसकर 28 तौला सोने के आभूषण, लाखों की नकदी लूटी
  • 22 हजार सऊदी रियाल भी उठाकर ले गए बदमाश

देवबंद [24CN]: कोतवाली देवबंद क्षेत्र में बदमाशों के होसले एक बार फिर बुलंद होने लगे है। नकाबपोश बदमाशों ने क्षेत्र के गांव तिघरी में एक परिवार के सदस्यों को गनप्वाइंट पर लेकर बंधक बनाते हुए लाखों रुपये की डकैती की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश घर में रखे करीब 15 लाख रुपये के सोने के आभूषण व लाखों रुपये की नकदी लूट कर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस व एसओजी सहित फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया।

कोतवाली क्षेत्र के गांव तिघरी निवासी पीडित फिरोज ने बताया कि बदमाशों की संख्या पांच थी और सभी हथियारों से लैस थे। वह रात्रि के समय छत के रास्ते घर में घुसे और कमरे में सो रहे पिता जान आलम को उठाया। जिसके बाद पिता को गनप्वाइंट पर लेकर उसे और मां को आवाज दिलाई। फिरोज के मुताबिक जब वह कमरे से बाहर निकला तो बदमाशों ने उसे भी गनप्वाइंट पर ले लिया और परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाते हुए अलमारी में रखे करीब 28 तौला सोने के आभूषण, 3 लाख 80 हजार रुपये की नकदी व लगभग 22 हजार सऊदी रियाल सहित अन्य कीमती सामान लूट लिया। फिरोज ने बताया कि तीन बदमाश छत पर पहरा दे रहे थे। जबकि दो बदमाश घर के अंदर घुसे हुए थे। लूट करने के बाद वह जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। डकैती की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में इंस्पेक्टर प्रभाकर कैंतुरा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से घटना की बाबत जानकारी ली। साथ ही जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया। साथ ही एसओजी व फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और वहां की बारीकी से जांच की। फिरोज ने घटना की तहरीर दी है। वहीं इंस्पेक्टर का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कई टीमों को काम पर लगाया गया है। बताया कि पीड़ित ने कुछ लोगों पर शक भी जाहिर किया है। पुलिस सभी बिंदुओं की गंभीरता से जांच कर रही है।

-आखिर पुलिस वारदात को गोपनीय क्यों रखना चाह रही थी।

देवबंद: तिघरी गांव में हुई डकैती की वारदात को पुलिस दबाने के प्रयास में लगी हुई है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने पीड़ित परिवार को वारदात के बारे में किसी को बताने से मना किया है। साथ ही आश्वासन दिया था कि जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा। सवाल यह उठता है कि आखिर पुलिस वारदात को गोपनीय क्यों रखना चाह रही थी।

-कुछ समय पूर्व सऊदी अरब से लौटा है पीड़ित फिरोज

देवबंद: डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को पता था कि घर में लाखों की नकदी और सोने के आभूषण रखे हैं। क्योंकि पीड़ित फिरोज कुछ दिन पहले ही सऊदी अरब से लौटा है और अधिकांश लोगों को इस बारे में पता भी है।


विडियों समाचार