दिल्ली-NCR में फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ई-मेल से मचा हड़कंप

दिल्ली-NCR में फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ई-मेल से मचा हड़कंप
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में एक बार फिर बम की धमकी मिली है। वहीं, धमकी भरा ई-मेल देखकर स्कूल में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
बताया गया कि दिल्ली और नोएडा के स्कूलों को ताजा धमकी भरा मैसेज मिला है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी यह पता नहीं चला है कि धमकी किसने भेजी है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

 

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के मयूर विहार फेज-1 में अहलकॉन इंटरनेशनल स्कूल में धमकी मिलने के बाद स्कूल में जांच की गई। हालांकि, स्कूल में कुछ भी असामान्य नहीं मिला।
पूर्वी जिले का बम निरोधक दस्ता, एसएचओ पांडव नगर और पीएस स्टाफ के साथ स्कूल में पहुंचे। वहीं, दिल्ली पुलिस का कहना है कि स्कूल परिसर की जांच की गई है।उधर, नोएडा में एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र के सेक्टर 168 स्थित शिव नादर स्कूल को धमकी भरा ई-मेल मिला है। पुलिस की जांच में कुछ नहीं मिला और ई-मेल का फर्जी होना पाया गया है।

पुलिस के मुताबिक, शिव नादर स्कूल में स्पैम मेल द्वारा बम थ्रेट प्राप्त होने पर तत्काल थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस टीम, बॉम्ब स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड, बीडीडीएस टीम से सभी जगह चेकिंग कराई जा रही है। पुलिस आला अधिकारी मौके पर मौजूद है। साइबर टीम द्वारा ई-मेल के संबंध में जांच की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जनता से अनुरोध है वे अफवाह पर ध्यान ना दें और संयम बनाये रखें।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *