पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने में आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन होंगा: मण्डलायुक्त

पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने में आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन होंगा: मण्डलायुक्त
  • सहारनपुर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करते मंडलायुक्त।

सहारनपुर [24CN] । उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री मनोज कुमार ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत समान्य निर्वाचन 2021 की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा प्राप्त पंचायत चुनावों के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जाए।

उन्होंने कहा जनपदों द्वारा स्ट्रांग रूम की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने कहा जहां पर मतदान कार्मिकों की कमी है वहां पर संविदाकर्मियों से भी लिया जाए। मनोज कुमार आज त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की तैयारियों के संबंध में वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा जिन भवनों में बोर्ड की परीक्षाएं एवं मतगणना कराई जानी है उन भवनों का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन कर लें। उत्तर प्रदेश राज्य काफी संवेदनशील है। उन्होंने मण्डलायुक्त को निर्देश दिए कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए मण्डल में एक बैठक कर लें तथा उस बैठक के बारे में आयोग को सूचित करा दें।

उन्होंने समस्त मण्डलायुक्त तथा समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी स्तर पर जानबूझकर लापरवाही या गलती की जा रही है तो आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए। मण्डलायुक्त ए. वी. राजमौलि ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को अवगत कराया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मण्डल में सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। उन्होने कहा मतदाता सूची एवं आरक्षण से संबंधित प्राप्त शिकायतों को व्यक्तिगत रूप से देखा जा रहा है तथा शिकायत पंजिकाओं का आकस्मिक निरीक्षण भी किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आयोग के नियमों का अक्षरश: पारदर्शी तरीके से पालन किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एस. बी. सिंह ने अवगत कराया कि जनपद में कुल 11 विकासखण्ड पर 1236 मतदान केन्द्र, 3269 मतदेय स्थल तथा 18 लाख 29 हजार 645 मतदाता हैं। उन्होने कहा एक पोलिंग पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी सहित कुल 4 कार्मिक रखे जाएंगे। मतपेटिकाएं पर्याप्त हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होते ही आवश्यक कार्यवाही समय से पूरी कर ली जायेंगी।

राजकीय मुद्रालय से अन्य प्रपत्र भी मंगा लिए गए हैं। अन्य व्यवस्थाएं भी समय से कर ली जाएंगी। वाहनों की कमी है जिससे आस-पास के जनपदों से मण्डलीय पूल के माध्यम से पूर्ण कर लिया जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान एनआईसी. में अपर आयुक्त प्रशासन डी. पी. सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय श्री मनोज कुमार उपस्थित रहे।

यह भी पढे >> National Herald Case में बढ़ सकती है सोनिया-राहुल की मुश्किल, भाजपा नेता की याचिका पर दिल्ली HC ने भेजा नोटिस (24city.news)

Jamia Tibbia