भाजपा मतदाता सम्मेलन में किया उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान
- सहारनपुर में भाजपा मतदाता सम्मेलन में अतिथि को सम्मानित करते आयोजक।
सहारनपुर। भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में आयोजित मतदाता सम्मेलन में भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कराए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए एकजुट होकर चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया गया।
स्थानीय जनमंच सभागार में वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वदया छोटन व जयराम गौतम प्रधान के नेतृत्व में आयोजित भाजपा मतदाता सम्मेलन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एमएलसी लालजी प्रसाद निर्मल, रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम, नगर विधायक राजीव गुम्बर व भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने संयुक्त रूप से भारत माता व डा. भीमराव अम्बेडकर के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजक विश्वदयाल छोटन व जयराम गौतम प्रधान ने अतिथियों को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया। मतदाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य व पूर्व मंत्री लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास की भावना के अनुरूप काम कर रही है। इसी के चलते केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा बिना किसी जाति, धर्म व भेदभाव के सर्वसमाज के कल्याण के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही हैं तथा इन योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे पात्र व्यक्ति तक दिलाने का काम जिम्मेदारी के साथ किया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्र व प्रदेश सरकारों की येाजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया ताकि निकाय व लोकसभा चुनाव में भाजपा का परचम लहराया जा सके।
सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व विधायक जगपाल सिंह ने की। इस दौरान अभिनेत्री उर्मिला शर्मा, महामंत्री शीतल विश्नोई, रोहित गौतम, हंसराज गौतम, सुभाष सहगल, सूरज दास, योगेश कुमार, सोनिया मुकुल वाल्मीकि, नरेश धनकर सहित भारी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।