बिहार: पूर्णिया में एक ही परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाया, मची सनसनी, गांव छोड़कर भागे लोग

बिहार: पूर्णिया में एक ही परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाया, मची सनसनी, गांव छोड़कर भागे लोग

बिहार के पूर्णिया जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टेटगामा गांव से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां डायन का आरोप लगाकर एक ही परिवार के पांच लोगों को बुरी तरह पीटा गया और फिर जिंदा जलाकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना से सनसनी मच गई है। सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। दरअसल गांव के ही रामदेव उरांव के पुत्र की गांव में झारफुक और इलाज के दौरान तीन दिन पहले मौत हो गई और दूसरे बच्चे की भी तबीयत बिगड़ रही थी। गांव के लोगों ने इस मौत की वजह उक्त परिवार में डायन का होना बताया और इसी आरोप में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई।

पांच लोगों को जिंदा जलाया गया

मृतकों के नाम बाबूलाल उरांव, सीता देवी, मनजीत उरांव, रनिया देवी और तपतो मोसमत बताया गया है। यह सब एक ही परिवार के हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत व्याप्त है। गांव के लोग घर छोड़कर चले गए हैं। वहीं मौके पर पुलिस गश्त कर रही है और डॉग स्क्वायड एवं एफएलसी की टीम पहुंचकर जांच कर रही है। इस मामले में एक शख्स नकुल कुमार की पुलिस ने गिरफ्तारी की है। नकुल पर आरोप है कि उसने  जिंदा जलाने के लिए  लोगों को उकसाने का काम किया ।

परिवार के सदस्य ने बताया

वहीं मृतक के परिवार में बचे एक मात्र वारिस ललित ने बताया कि पूरे परिवार को डायन का आरोप लगाकर पहले निर्ममता से पीटा गया और फिर पीट पीट कर जिंदा जला दिया। किसी तरह हम जान बचाकर वहां से भाग निकले। ललित ने बताया कि जलाकर सबको पानी में फेंक दिया गया। ललित भी घटना के बाद सहमा हुआ है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *