बागपत में बुजुर्ग किसान की पीट-पीट कर हत्या, पैरों के नाखून तक उखाड़े
बागपतः उत्तर प्रदेश के बागपत में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बुजुर्ग का शव जगंलों में पड़ा मिला। बुजुर्ग के पूरे शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। इतना ही नहींं पैरों के नाखून भी उखड़े हुए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला दोघट थाना इलाके का है, जहां क्षेत्र के ही असारा-सुजती मार्ग पर सुजती गांव के जंगलों में सोमवार सुबह एक अज्ञात शव मिलने के बाद खेतों में काम कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। किसानों इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के लिए आसपास के गांव के लोगों से सम्पर्क किया। जिसके बाद शव की शिनाख्त सुजती गांव के रहने वाले बारु शर्मा पुत्र भरतु के रूप में हुई है, जो कि कल शाम को साइकिल लेकर घर से खेतों में जाने के लिए बोलकर गए, लेकिन जब वे देर रात तक भी घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने बताया कि रविवार शाम से वह लापता थे। मृतक के बेटे प्रवीण ने पीट-पीटकर पिता की हत्या की आशंका जताई है।
वहीं एसपी बागपत का कहना है कि शव की शिनाख्त हो गई है, जिसके शरीर पर पिटाई के लाठी डंडों के निशान है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुुलिस इस मामले में तफ्तीश कर रही है।