एक सप्ताह मे नगर में बुखार से दो युवको की मौत, लोग परेशान

नकुड [इंद्रेश] : क्षेत्र मे बुखार का कहर रूकने का नाम नंही ले रहा है। नगर में ही विगत एक सप्ताह मे दो व्यक्तियो की बुखार से मौत हो चुकी है। जबकि दर्जनो मरीज अभी भी चिकित्सको से अपना इलाज करवा रहे है।

नगर के मौहल्ला बंजारान निवासी 28 वर्षीय रियसत पुत्र बाल्ला की बुखार से मृत्यु हो गयी। जिससे परिवार मे कोहराम मचा हुआ है। परिजनो ने बताया कि रियासत को बुखार थां । उसका एक निजि चिकित्सक से इलाज चल रहा था। आराम न मिलने पर उसे उपचार के लिये जिलामुख्यालय रैफर कर दिया गया । जंहा इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी।

गौरतलब है कि पांच दिन पूर्व भी नगर में 30 वर्षीय युवक अब्र्दुरहमान की बुखार के चलते मौत हो गयी थी। इसके अलावा चिकित्सको के क्लीनिको पर बुखार के मरीजो की भीड लगी है। मरीज परेशान है। कई मरीज तो हायर सेंटरो पर अपना उपचार करा रहे है।

Jamia Tibbia