12 घंटे में पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, साधू ने ही की थी हत्या

12 घंटे में पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, साधू ने ही की थी हत्या
  • सहारनपुर में साधू हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया आरोपी।

मिर्जापुर [24CN]। थाना मिर्जापुर पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर मात्र 12 घंटे के अंदर साधू बाबा हत्याकांड का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल कुल्हाड़ी बरामद कर ली।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा ने थाना मिर्जापुर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि थाना मिर्जापुर क्षेत्रांतर्गत बादशाही बाग के समीप यमुना नदी के किनारे झोपड़ी बना रहे नागा बाबा की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया था। इस सम्बंध में थाना मिर्जापुर में अज्ञात बदमाश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि आज थाना प्रभारी अजय कुमार श्रोतिया, वरिष्ठ उपनिरीक्षक ओमेंद्र सिंह व उपनिरीक्षक असगर अली ने एक वांछित अपराधी प्रवेश गिरि पुत्र महेंद्र पाल निवासी गांव कलावड़ थाना छप्पर जिला यमुना नगर हरियाणा को कासिमपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर हत्या के मामले का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपी प्रवेश गिरि के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली। पुलिस ने प्रवेश गिरि का वांछित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।