इमरान मसूद बोले- हक की लड़ाई लड़ने वालों पर जनरल डायर की तरह गोली बरसवा रही सरकार

इमरान मसूद बोले- हक की लड़ाई लड़ने वालों पर जनरल डायर की तरह गोली बरसवा रही सरकार

नागरिकता संशोधन कानून (सीएएए) के विरोध में हुए उपद्रव में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद ने शासन और प्रशासन पर जमकर निशाना साधा। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को शहर के बॉर्डर से वापस दिल्ली लौटाने पर मसूद बोले कि प्रदेश सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है। जो लोग हक की लड़ाई लड़ रहे हैं उन पर जनरल डायर की तरह गोलियां बरसवाकर आवाज बंद करवा रही है।

मोहल्ला गुलजार-ए-इब्राहिम लिसाड़ी गेट में पहुंचे इमरान मसूद ने कहा कि लोगों को पीछे से गोली मारी जा रही है। यूपी पुलिस ने तो अपनी करतूत से अंग्रेजी राज को भी पीछे छोड़ कर दिया है। हमारे नेता राहुल और प्रियंका यहां राजनीति करने नहीं बल्कि पीड़ितों को मरहम लगाने आ रहे थे। इससे पहले वे बिजनौर भी गए थे लेकिन लोगों पर गोली चलवाने वाली प्रदेश सरकार अब पीड़ितों के आंसू भी पोंछने नहीं दे रही है। हमारा मकसद हंगामा खड़ा करना नहीं है बल्कि शांति स्थापित कराना है। लेकिन सरकार ने हमारे दोनों नेताओं को परतापुर से ही वापस कर दिया तो ये अराजकता नहीं है तो और क्या है।


विडियों समाचार