‘हमारी बहनों के सिंदूर उजड़े और तुम्हें शर्म नहीं आ रही’, भारत-पाकिस्तान मैच पर बोले इमरान मसूद

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने दिल्ली से आते ही अपने आवास पर बैठक बुलाई है. इमरान मसूद ने पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को एकजुट करना शुरू कर दिया है. सहारनपुर लोकसभा कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि जिला पंचायत का चुनाव सर पर आ गया है, जिला पंचायत चुनाव की तैयारी है और जिला पंचायत चुनाव को हमें लड़ना है. जिला पंचायत के चुनाव की तैयारी को लेकर यह मीटिंग को बुलाया गया है. इसके साथ ही उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भी बयान दिया.
कांग्रेस सांसद भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर कहा कि हमारी बहनों के सिंदूर उजड़ गए लेकिन उनका खेल खिलवा करके पैसे कमाने हैं. जिन्हें पैसे कमाने हैं वह खेल खेलेंगे नाम की देशभक्ति है किस बात की देशभक्ति है हमारी बहनों के सिंदूर उजड़े और तुम्हें शर्म नहीं आ रही कि हम मैच खेलेंगे. टीवी पर अपने सारे ड्रामे बंद कर दिए और पाकिस्तान के सारे कलाकार बंद कर दिए तो क्रिकेट अछूता क्यों क्योंकि आपकी जेब में पैसा जाता है धंधा मिलता है. पाकिस्तान के साथ धंधा बहेगा जहां पैसा रहेगा वहां मोदी जी काम करेंगे.
वहीं वोट चोरी के मामले को लेकर इमरान मसूद ने कहा कि 24 तारीख को हमारा वोट चोरी को लेकर प्रदर्शन है और 24 तारीख को हम यात्रा निकाल रहे हैं. क्योंकि पूरे देश से अब आवाज आ रही है वोट चोर गद्दी छोड़ यह नारा पूरे देश में सुपरहिट हो गया है. बिहार से जो चिंगारी जली है वह पूरे देश में अलग जगाने का काम कर रही.
छोटी पार्टियों और दलों को तोड़ने का काम करेगा ये विधेयक
सदन में पास हुए विधेयक को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग वाला जो विधेयक है उस पर चर्चा होती तो हम कुछ अमेंडमेंट दे सकते थे. जो विधेयक पेश किया गया है वह छोटी पार्टियों एवं दलों को तोड़ने का काम करेगा. ईडी को आपने इतना सर्वशक्तिमान कर दिया वह किसी को भी उठाए 30 दिन तक वह जेल के अंदर रख ही सकती है. कोई जेल के अंदर हुआ उससे आपने कुर्सी छीन ली उसके बाद आप उसकी पार्टी तोड़ेंगे.
आपने मरे हुए लोगों के वोट बना दिए
चुनाव आयोग के पास तो चेहरा दिखाने लायक भी जगह नहीं बची जो राहुल गांधी ने सवाल खड़े किए. इसका एक का भी जवाब अभी तक नहीं दे पाए, आपने मरे हुए लोगों के वोट बना दिए, जिन्होंने 24 में वोट किया उनके आपने वोट काट दिए. 64 लाख वोट आपने एक प्रदेश के अंदर काट दोगे तो लोकतंत्र कहां बचेगा लोकतंत्र के मायने क्या रह गए. मैं सभी से कहना चाहता हूं वोट बनवाना और वोट डालना आपका अधिकार है. हमारे लोग नेताओं के चक्कर में रहते हैं लेकिन मेरा कहना है आप अपने वोट खुद बनवाओ पता नहीं यह कल को क्या कर दें, अपने कागज तैयार रखें कल को पता नहीं यह क्या कर दें क्या.
