शिक्षा के क्षेत्र में निजी स्कूलों की अहम भूमिका: शर्मा

शिक्षा के क्षेत्र में निजी स्कूलों की अहम भूमिका: शर्मा
  • सहारनपुर में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते एमएलसी श्रीचंद शर्मा।

सहारनपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में निजी स्कूलों की अहम् भूमिका है जिसे किसी भी सूरत में अनदेखा नहीं किया जा सकता। विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा आज यहां नकुड़ रोड स्थित वीर सुभाष इंटर कालेज में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज भारतीय संस्कृति और सभ्यता के दायरे में देशप्रेम को ध्यान में रखते हुए शिक्षा देना ही हमारा मकसद होना चाहिए।

पूर्व विधायक जगपाल सिंह ने कहा कि हमें जाति धर्म से ऊपर उठकर बच्चों को नैतिक शिक्षा का ज्ञान देने पर भी बल देना चाहिए। हमें अपने बच्चों को अमर शहीदों की गाथा का पाठ पढ़ाकर उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देशभक्ति की भावनाओं को व्यक्त करते हुए शिक्षा का ज्ञान देना एक शिक्षक के लिए बहुत जरूरी है। विद्यालय प्रबंधक बिजेंद्र चौधरी ने कहा कि यदि सरकार निजी स्कूलों को प्रोत्साहित करे तो हम शिक्षा के क्षेत्र में अमूलचूल परिवर्तन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों के हिंदी माध्यम स्कूल लगभग 70 प्रतिशत बच्चों को पढ़ाने का काम करते हैं जो आज की महंगाई व प्रतिस्पर्धा से आर्थिक संकट झेल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार परिषद के स्कूलों की बजाए निजी स्कूलों को गोद लेने का काम करे तभी शिक्षित व विकसित देश का सपना पूरा हो सकता है। इससे पूर्व एमएलसी श्रीचंद शर्मा, पूर्व विधायक जगपाल सिंह व विद्यालय प्रबंधक चौ. बिजेंद्र सिंह व डा. अशोक मलिक ने मां सरस्वती, भारत माता व अमर शहीदों के चित्रों के सम्मुख संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात स्कूली बच्चों आकृति, खुशी, वर्षा, पूजा, मनीषा, मिसवाह, नमरा, सोहेल, कृष्टि, शिफा, निशिका, सुनयना, सिमरन व रिहान द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीत व नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष के. पी. सिंह हंस, मनीष लोहिया, नरेश शर्मा, प्रीतम सिंह, मा. जोरा सिंह, राजेश प्रधान, प्रकाश पांडेय, बरहन अली, गौरव, विशाल चौधरी, सहदेव चौधरी, मोहित, उजमा, संजना, शिवानी, सारिका, अक्षिता, स्कूल के प्रधानाचार्य विपिन शर्मा, हर्षित चौधरी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन सिंह राठौर व संचालन हर्षित चौधरी ने किया।


विडियों समाचार