ट्रंप के नेशनल इमरजेंसी के फैसले पर अमल शुरू, अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर पर पेंटागन भेजेगा 1500 सैनिक

ट्रंप के नेशनल इमरजेंसी के फैसले पर अमल शुरू, अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर पर पेंटागन भेजेगा 1500 सैनिक

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पदभार ग्रहण करते ही प्रवासियों पर नकेल कसने के लिए जारी शासकीय आदेश के तहत योजनाओं पर अमल शुरू हो गया है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन, दक्षिणी सीमा की सुरक्षा के लिए 1,500 से अधिक सक्रिय सैनिकों को तैनात करना शुरू कर देगा। अमेरिकी अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। कार्यवाहक रक्षा मंत्री रॉबर्ट सेलेसेस द्वारा बुधवार को तैनाती के आदेश पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि कौन से सैनिक या यूनिट जाएंगी।

बताया जा रहा है कि सैनिकों की संख्या में परिवर्तन भी हो सकता है। यह देखना अभी बाकी है कि क्या वे कानून प्रवर्तन का काम करेंगे या नही। सक्रिय ड्यूटी बल वहां पहले से ही मौजूद लगभग ढाई हजार अमेरिकी नेशनल गार्ड और रिजर्व बलों में शामिल हो जाएंगे। सैनिकों को रसद, परिवहन करने और अवरोध तैयार करने के लिए सीमा गश्ती एजेंटों की सहायता के मकसद से लगाया जाएगा।

ट्रंप के फैसले पर अमल शुरू

ट्रंप और पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन दोनों द्वारा सैनिकों को पहले भी वहां भेजे जाने पर उन्हे ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी। ‘पॉसे कॉमिटेटस एक्ट’ के तहत सैनिकों को कानून प्रवर्तन कार्य करने से प्रतिबंधित किया गया है, लेकिन इसमें बदलाव हो सकता है। अपने पहले के आदेशों में से एक में सोमवार को ट्रंप ने रक्षा मंत्री को ‘सीमाओं को सील करने’ और ‘अवैध सामूहिक प्रवासन’ को रोकने के लिए एक योजना बनाने का निर्देश दिया था। ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने का फैसला किया है।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *