तीसरे दिन भी बुजुर्गों का किया टीकाकरण

- सहारनपुर में राधास्वामी सत्संग केंद्र पर टीकाकरण का जायजा लेती भाजपा सांसद कांता करदम।
सहारनपुर [24CN] । राधा स्वामी सत्संग व्यास के पिलखनी सैंटर पर आज तीसरे दिन भी भारी संख्या में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के दौरान बुजुर्ग लोगों के आने-जाने के लिए वाहन व दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी। पिलखनी स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास के टीकाकरण केंद्र पर भाजपा सांसद कांता करदम, पूर्व विधाायक राजीव गुम्बर, सीएमओ डा. बी. एस. सोढी ने आज टीकाकरण की व्यवस्थाओं को देखा तथा डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो व सेवादारों की प्रशंसा की। इस दौरान वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। भाजपा सांसद कांता करदम ने सत्संग केंद्र में चल रही माडर्न रसोई का भी निरीक्षण किया तथा माडर्न रसोई में सेवा में लगे सेवादारों के उत्साह की भी सराहना की।