25 हजार रुपये का इमानी कालू मुठभेड के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
- बास्तम गांव में हुई बदमाश से मुठभेड
- ढ़ाई दर्जन से अधिक दर्ज हैं मुकदमे
देवबंद: कोतवाली पुलिस ने मुठभेड के बाद दर्जनों मुकदमे में वांछित देवबंद कोतवाली के इमानी बदमाश कालू को गिरफ्तार किया है।मुठभेड के दौरान कालू पैर में गोली लगने से घायल हो गया।जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार की रात्रि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दर्जनों मुकदमे का वांछित और देवबंद कोतवाली का 25 हजार रुपये का इमानी बदमाश नानौता निवासी कालू बास्तम गांव के जंगल में मौजूद है।
जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर सूबे सिंह खेड़ामुगल और मकबरा चौकी पुलिस को साथ लेकर बास्तम गांव पहुंचे। इस दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई की। जिसमें एक गोली कालू के पैर में लगने से वह घायल हो गया। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
गोली लगने से घायल हुए कालू को पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि कालू शातिर अपराधी है।जिसके विरुद्ध विभिन्न थानों में ढ़ाई दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।उस पर 25 हजार रुपये का इमान भी घोषित था।