18 जून को आईएमए मनाएगा देशव्यापी विरोध दिवस

सहारनपुर [24CN]। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा चिकित्सकों व कर्मियों पर होने वाले हमलों के विरोध में आगामी 18 जून को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन दिवस मनाएगा। आईएमए के अध्यक्ष डा. मंदीप सिंह व सचिव डा. कर्मवीर सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि आईएमए की कार्यकारिणी ने सभी पहलुओं पर विचार करने तथा डाक्टरों की चिंता, नाराजगी व एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए आगामी 18 जून को योद्धाओं की रक्षा करो नारे के साथ चिकित्सा पेशे से जुड़े डाक्टरों एवं कर्मियों पर हमले रोकने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आईएमए की सभी शाखाओं द्वारा देशभर में आज स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले के विरोध में श्वेत पत्र जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दो सप्ताह के अंदर असम, बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और अन्य स्थानों पर डाक्टरों पर हिंसा की घटनाएं हो चुकी हैं। कई डाक्टरों की हड्डियां भी टूटी तथा कई डाक्टर घायल भी हुए। महिला डाक्टरों के साथ गालीगलौच व हिंसा भी हुई है। उन्होंने बताया कि हिंसा के खिलाफ आगामी 18 जून को डाक्टर काला बिल्ला, काले झंडे, काले मास्क, काली रिबन व काली शर्ट पहनकर नाराजगी प्रकट करेंगे तथा विरोध प्रदर्शन करने के बाद सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी भेजा जाएगा।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे