विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से आईएमए का प्रतिनिधिमंडल

विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से आईएमए का प्रतिनिधिमंडल
  • सहारनपुर में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपते चिकित्सक।

सहारनपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने डा. कलीम अहमद के नेतृत्व में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से मुलाकात कर नर्सिंग होम्स व क्लीनिक्स में बढ़ी दरों पर बिजली बिल आने और अस्पतालों के विद्युत कनेक्शन बिना किसी सूचना के काटने पर रोष व्यक्त किया तथा ज्ञापन सौंपकर अधीक्षण अभियंता से इस तरह की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाए जाने की मांग की।

आईएमए से जुड़़े चिकित्सक अध्यक्ष डा. कलीम अहमद के नेतृत्व में घण्टाघर बिजलीघर पर एकत्र हुए और अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की। महानगर के सभी नर्सिंग होम्स एवं क्लीनिक्स के चिकित्सक आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में घंटाघर स्थित बिजलीघर पर एकत्र हुए जहां उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से मुलाकात कर उन्हें समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा।

चिकित्सकों का कहना था कि बिना किसी पूर्व सूचना कुछ बड़े नर्सिंग होम्स और डॉक्टरों के बिजली कनेक्शन काट दिया जाना गलत है इससे मरीजों की जान को खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि यदि किसी अस्पताल पर कोई बकाया है तो अस्पताल मालिक उसको जमा कराने के लिए राजी है, लेकिन इसकी व्यवस्था सही तरीके से होनी चाहिए और इसमें किसी प्रकार से भी चिकित्सकों का शोषण नही होना चाहिये। उन्होंने कूहा कि बिना पूर्व सूचना के सभी अस्पताल और क्लीनीक के बिजली कनेक्शन एलएमवी-2 से हटाकर एलएमवी-4 की श्रेणी में डाल दिये गए हैं और उनसे बजली भुगतान और सिक्योरिटी मनी भी पिछले एक साल का एकमुश्त लिया जा रहा है जो कि गलत है इसको आज की तारीख से लागू करने की मांग चिकित्सकों ने रखी।

चिकित्सकों की मांग पर अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार ने आश्वासन दिया कि किसी भी क्लीनिक या अस्पताल का बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाएगा और जो कनेक्शन काट दिए गए हैं उनको शीघ्र ही चालू कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त बढ़ी हुई दरों से जो बिल प्राप्त हुए हैं उनका निपटारा भी सही तरीके से कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में आम जनमानस के स्वास्थ्य सेवा में कोई परेशानी ना हो, इसके लिए अस्पताल संचालको से संपर्क करके ही कोई कार्रवाई अमल में लाई जाएगी जाएगी।

ज्ञापन सौंपने वालों डॉ नरेश नौसरान, डा. रजनीश दहूजा, डॉ राजेश शर्मा, डॉ अरुण अनेजा, डॉ मनदीप सिंह, डॉ रविकान्त निरंकारी, डॉ विकास तोमर, डॉ रिक्की चौधरी, डॉ सी एस चोपड़ा, डॉ प्रशांत खन्ना, डॉ महेश चंद्रा, डॉ मुकुन्द आदि चिकित्सक शामिल रहे। इस दौरान अधिशासी अभियंता अमित श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।


विडियों समाचार