shobhit University Gangoh
 

ग्राम सभा की भूमि पर पुन: अवैध कब्जा, पीडि़त ने जिलाधिकारी से की कार्रवाई की मांग

ग्राम सभा की भूमि पर पुन: अवैध कब्जा, पीडि़त ने जिलाधिकारी से की कार्रवाई की मांग

सहारनपुर में जिलाधिकारी से गुहार लगाने जाते पीडि़त।

सहारनपुर। थाना फतेहपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धतौली मुगल के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी सदर प्रार्थना पत्र देकर अवैध कब्जे को तत्काल हटाए जाने की मांग की है। ग्राम धतौली मुगल निवासी ग्रामीण आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने शाकिर पुत्र भूरा के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी सदर को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम सभा की भूमि (खलियान) खसरा नम्बर-223 रकबा 0.1950 हैक्टेयर पर विपक्षीगण द्वारा पुन: टीन शेड डालकर किये गये अवैध कब्जे को तत्काल हटवाने की मांग की है।

गांव धतौली मुगल के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को दिये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया है कि विपक्षीगण भूमाफिया प्रवृत्ति के लोग हैं, जो बार-बार ग्राम सभा की भूमि पर कब्जा करने का प्रयास करते रहते हैं। वर्ष 2024 में भी विपक्षीगण ने उक्त भूमि पर कब्जा कर लिया था, जिसे राजस्व विभाग व पुलिस की टीम ने हटवाया था। उस समय उन्हें भविष्य में कब्जा न करने की चेतावनी भी दी गई थी।

शाकिर ने बताया कि 21 जुलाई की शाम लगभग 7.30 बजे विपक्षीगण पुन: अवैध कब्जा करने पहुंचे और प्रार्थी के रखे उपलों को फेंक दिया। विरोध करने पर विपक्षीगण ने प्रार्थी व उसके परिवार के साथ मारपीट की, जिससे कई लोग घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं। पीडि़त ने जिलाधिकारी से मांग की है कि राजस्व विभाग की टीम गठित कर पुलिस बल के साथ कब्जा हटवाया जाए तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

Jamia Tibbia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *