पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, अवैध शराब बरामद
- सहारनपुर में बेहट पुलिस द्वारा दबोचा गया शराब तस्कर।
सहारनपुर [24CN]। बेहट कोतवाली पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का व बिना नम्बर की बाइक बरामद कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार बेहट कोतवाली पुलिस द्वारा थाना प्रभारी बृजेश कुमार पांडेय व उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत असलमपुर बरथा तिराहे पर चैकिंग के दौरान एक शराब तस्कर पदम सिंह पुत्र रमेश चंद निवासी चकखिजरपुर थाना बेहट को दबोचकर उसके कब्जे से बाइक पर लाई जा रही 22 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबारी अधिनियम की धारा-60/63/72 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
