आईआईए के पदाधिकारियों ने किया अतिथियों का स्वागत
- सहारनपुर में अतिथियों का स्वागत करते आईआईए के पदाधिकारी।
सहारनपुर [24CN]। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुंबई से मर्चेंट बैंकर आलोक हरललका व इनवेस्टर बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज की लिस्टिड कम्पनियों के निवेश अरूण ग्रेनिवाला का सहारनपुर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए आईआईए के चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना ने कहा कि जनपद की सहारनपुर एसएमई की अनेक कम्पनियां बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हो सकती हैं। इस दौरान बीएसई प्लेटफार्म के माध्यम से छोटे-मध्यम उद्योग वित्त बाजार में प्रवेश करने की प्रबल संभावनाओं और व्यापार को कैसे बढ़ाया जाए आदि मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। प्रतिनिधिमंडल में चैप्टर सचिव प्रियेश गर्ग, कोषाध्यक्ष सुनील सैनी, अनूप खन्ना, निखिल कुकरेजा आदि शामिल रहे।
