आईआईए के पदाधिकारीयों ने एक-दूसरे को गुलाल व टीका लगाकर दी  होली की शुभकामनाए

आईआईए के पदाधिकारीयों ने एक-दूसरे को गुलाल व टीका लगाकर दी  होली की शुभकामनाए
  •  इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के स्थानीय कार्यालय पर रविवार को मासिक बैठक हुई। साथ ही होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन कर एक-दूसरे को गुलाल व टीका लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई।

देवबंद [24CN] : इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थित आईआईए के कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में चेप्टर चेयरमैन अंकुर गर्ग ने कहा कि होली आपसी कटुता व मतभेद भुलाकर एक-दूसरे को प्यार व भाईचारे के रंगों में सराबोर करने का पर्व है। उन्होंने व्यापारियों से एकजुटता बनाए रखने का आह्वान किया।

बैठक में उद्यमियों द्वारा विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई। इस दौरान सचिव जर्रार बेग, दीपकराज सिंघल, विजेश कंसल, विजय गिरधर, सुमित धवन, गिरीश कोहली, अरविंद गोयल, आदेश चौधरी, जमील अहमद, जुहैब अहमद आदि मौजूद रहे।

Jamia Tibbia