आईआईए उद्यमियों का हितैषी संगठन: सडाना

आईआईए उद्यमियों का हितैषी संगठन: सडाना
  • सहारनपुर में आईआईए की आमसभा को सम्बोधित करता वक्ता।

सहारनपुर [24CN]। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना ने कहा कि आईआईए सूक्ष्म व लघु उद्योगों के हितों के कार्य करने वाला देश के बड़े औद्योगिक संगठनों में से एक है जो हमेशा एमएसएमई सैक्टर के हितों के लिए काम करता है। प्रमोद सडाना आज यहां दिल्ली रोड स्थित एक मॉल में आईआईए की आम सभा की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह हम अपने व्यवसाय के प्रति पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से काम करते हैं उसी तरह हमें संगठन के प्रति भी अपनी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।

उन्होंने बताया कि आईआईए द्वारा 2 से 4 नवम्बर तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में इंडिया फूड एक्सपो-2022 का आयोजन किया जाएगा जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामजी सुनेजा व प्रमोद मिगलानी ने कहा कि आईआईए एक वास्तविक औद्योगिक संगठन है जो हमेशा उद्योगों के हित मं काम करता है। बैठक को अशोक गांधी, सुनील सैनी, संदीप गुप्ता, राजेश सपरा, सुषमा बजाज, सुरेंद्र मोहन कालरा, विकास मलिक ने भी सम्बोधित किया।

बैठक का संचालन चैप्टर सचिव प्रियेश गर्ग ने किया। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के. आर. सिंघल, प्रविंद्र सिंह, अनूप खन्ना, संजय बजाज, अशोक छाबड़ा, कुलदीप धमीजा, ऋषभ अग्रवाल, अनुज जैन, प्रेम क्वात्रा, सतीश अरोड़ा, मदनलाल अरोड़ा, परमजीत सिंह, दर्शन कुमार गुप्ता, आतिश गुप्ता, राजकुमार अरोड़ा, वीरभान भटेजा, तनमय सचदेवा, अरविंद खन्ना, चिराग जुनेजा, राही मक्कड़, पारथ दहुजा, प्रमोद सेठ, बृज धीमान, शुभम नागपाल आदि उद्यमी मौजूद रहे।