विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता से मिला आईआईए का प्रतिनिधिमंडल
- सहारनपुर में विद्युत विभाग के अभियंता को ज्ञापन सौंपते उद्यमी।
सहारनपुर [24CN]। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना के नेतृत्व में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता एक. के. आत्रेय को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता ए. के. आत्रेय ने आईआईए के प्रतिनिधिमंडल द्वारा बताई गई समस्याओं का संज्ञान लेते हुए कहा कि पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में खराब पड़े 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर के बदलवाने के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया। साथ ही देहरादून रोड पर विद्युत ट्रिपिंग की समस्या के निराकरण हेतु एसडीओ को पेड़ों की छंटाई प्रत्येक शुक्रवार को कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नवादा रोड स्थित औद्योगिक इकाइयों की विद्युत समस्या का समाधान शीघ्र कराया जाएगा और जिन उद्यमियों के विद्युत बिलों में इलेक्ट्रिीसिटी ड्यूटी दो गुणा लगकर आई है और विद्युत बिलों में सिक्योरिटी जमा करने की डिमांड आ रही है, उन इकाइयों की सूची बनाकर देने के निर्देश दिए ताकि विद्युत सम्बंधित विद्युत खंड के अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान कराया जा सके। प्रतिनिधमंडल में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर. के. धवन, अनूप खन्ना, सुनील सैनी, अशोक गांधी, संजय बजाज, विनय दहुजा, सुषमा बजाज, राही मक्कड़, सुरेंद्र मोहन कालरा, स. परमजीत सिंह, कुशल शर्मा, विनायक अग्रवाल, अमित अरोड़ा, युद्धवीर सिंह आदि उद्यमी शामिल रहे।
