दारुल उलूम पर आतंकवाद का आरोप लगाने वाले अज्ञानी: सैफी
- बोलेः पीएम मोदी के सपने को पूरा कर रहा दारुल उलूम
देवबंद [24CN]: बृहस्पतिवार को इस्लामी तालीम के सबसे बड़े केंद्र दारुल उलूम पहुंचे उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन अशफाक सैफी ने संस्था के प्रमुख से मुलाकात की। इस दौरान सैफी ने दारुल उलूम पर आतंकवाद के आरोप लगाने वालों को करारा जवाब दिया। कहा कि दारुल उलूम पीएम नरेंद्र मोदी के एक हाथ में कुरआन एक हाथ में कंप्यूटर के सपने को पूरा कर रहा है। जो लोग संस्था पर बेबुनियाद आरोप लगाते हैं व अज्ञानी हैं।
बृहस्पतिवार की दोपहर संस्था के मेहमानखाने पहुंचे अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन अशफाक सैफी का मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी व नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान सैफी ने यहां दी जाने वाली शिक्षा और देशभक्ति की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां के उलमा ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसके लिए वह हमेशा याद किए जाते रहेंगे। मुलाकात के बाद वह पुस्तकालय गए। जहां उन्होंने ऐतिहासिक पुस्तकों के संबंध में जानकारी ली।
एशिया की प्रसिद्ध मस्जिद रशीदिया सहित अन्य इमारतों का भ्रमण करने के दौरान अशफाक सैफी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा में दारूल उलूम पर आतंकवाद का आरोप लगाने वालों में ज्ञान की कमी है। ऐसे लोगों को यहां आकर देखना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास एजेंडे पर काम कर रही है। योगी सरकार की योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को मिल रहा है। यही वजह है कि चुनाव में सभी वर्गों का वोट मिला। इस दौरान अनवर इंजीनियर, डा. गुलफाम सैफी, आस मोहम्मद सैफी, गुरबीर सिंह, चौधरी राशिद आदि मौजूद रहे।
