‘आप सिर्फ जया बच्चन बोल देते तो काफी हो जाता’ सदन में अमिताभ बच्चन के साथ नाम जोड़ने पर भड़कीं जया बच्चन

‘आप सिर्फ जया बच्चन बोल देते तो काफी हो जाता’ सदन में अमिताभ बच्चन के साथ नाम जोड़ने पर भड़कीं जया बच्चन

उत्तरप्रदेश से सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन अपने नाम के साथ अमिताभ बच्चन का नाम जोड़ने पर भड़क गईं। उन्होंने अपनी भड़ास सदन में उपसभापति पर जमकर निकाली। जया बच्चन ने यहां तक कह डाला कि आप सिर्फ जया बच्चन बोल देते तो काफी था।

सदन में पूरा नाम पुकारने पर हुईं गुस्सा

सदन में उपसभापति हरिवंश ने जब सपा से राज्यसभा सांसद जया बच्चन को बोलने के लिए आमंत्रित किया तो उन्होंने उनका नाम जया अमिताभ बच्चन पुकारा। बस इतना ही सुनकर जया बच्चन भड़क उठीं। उन्होंने उपसभापति हरिवंश से कहा कि आप केवल जया बच्चन बोल देते तो काफी था।

इस पर उपसभापति हरिवंश ने कहा कि जो नाम आपका ऑफिशियली यहां लिखा है मैंने वही पढ़ा। इस पर जया बच्चन ने कहा कि हमारे समाज में महिलाओं को उनके पति के नाम से ही क्यों जाना जाता है। उन्होंने कहा क्योंकि महिलाओं की खुद की कोई उपलब्धि नहीं है तो इसलिए लोग उन्हें उनके पति के नाम से जानते हैं। इस पर उपसभापति ने दोबारा अपनी बात दोहराई, उन्होंने कहा कि जो नाम यहां कागज पर लिखा था जो नाम यहां दर्ज है वही उन्होंने पुकारा है।


विडियों समाचार