‘बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे’, जानें सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐसा क्यों कहा

‘बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे’, जानें सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐसा क्यों कहा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। सोमवार को आगरा में सीएम योगी ने फिर एक ऐसा बयान दिया है जो कि चर्चा में है। सीएम योगी ने आगरा के एक कार्यक्रम में लोगों को राष्ट्र की एकता का संदेश देते हुए कहा- “बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे।” आइए जानते कि सीएम योगी ने क्या कुछ कहा है।

बांग्लादेश को लेकर बोले सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता। राष्ट्र तब सशक्त होगा जब हम सब एक होंगे। सीएम योगी ने कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे। आप बांग्लादेश में देख रहे हैं, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए। बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा को पहुंचेंगे। सीएम योगी ने कहा कि हमें विकसित भारत की कल्पना को स्वीकार करना है।

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ जनपद आगरा में सोमवार को राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की भव्य प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे। यहां सीएम योगी ने कहा कि जिस देश में दुर्गादास राठौर जैसे महान वीर पैदा होते हैं, उस देश का कोई विदेशी आक्रांता बाल भी बांका नहीं कर सकता है। यहां सीएम योगी ने कहा कि क्रांतिकारियों का उद्घोष था। तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें ना रहें।


विडियों समाचार