shobhit University Gangoh
 

कान्हा की नगरी आ रहे हैं तो टाल दें कार्यक्रम, आज आ रहे पीएम मोदी; बदल गई है ट्रैफिक व्यवस्था

कान्हा की नगरी आ रहे हैं तो टाल दें कार्यक्रम, आज आ रहे पीएम मोदी; बदल गई है ट्रैफिक व्यवस्था

PM Modi Mathura Visit मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत अनेक वीवीआइपी भी जिले में रहेंगे। इसको लेकर दोपहर बाद से शहर में वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर यातायात विभाग ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। गोशाला तिराहा महावन व बिचपुरी तिराहा राया से लक्ष्मीनगर चौराहे की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

मथुरा। अगर आप आज कान्हा की नगरी में आ रहे हैं तो अपना कार्यक्रम टाल दें। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मथुरा आ रहे हैं। वह शाम चार बजे से शाम साढ़े सात बजे तक रहेंगे। वह यहां रेलवे रोड पर आयोजित ब्रज रज उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही श्रीकृष्ण जन्मभूमि के भी दर्शन करेंगे।

उनके आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत अनेक वीवीआइपी भी जिले में रहेंगे। इसको लेकर दोपहर बाद से शहर में वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। शहर जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर जाम के हालात रहेंगे। कार्यक्रम स्थल जाने वाले सभी मार्गों को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया है।

रूट डायवर्जन प्लान जारी

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर यातायात विभाग ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। गोशाला तिराहा महावन व बिचपुरी तिराहा राया से लक्ष्मीनगर चौराहे की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। लक्ष्मी नगर चौराहा से टैंक चौराहे की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, ये वाहन गोकुल बैराज होते हुए टाउनशिप पहुंचेंगे।

Jamia Tibbia