जल है तो जीवन है, नीले सोने की सुरक्षा करना सबकी जिम्मेदारी- शिवकुमार गुप्ता

- ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम का दृश्य
नकुड 6 जून इंद्रेश। नगर पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने कहा है कि जीवन के लिये जल आवश्यक है। जल के बिना जीवन संभव नंही है। इसे बचाये। जल को सुरक्षित रखे। ताकि भविष्य मे जीवन सुरक्षित रहे।
शिवकुमार गुप्ता यंहा ब्रहमकुमार ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेंटर में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कहा कि नगर में पानी की समुचित होती रहे इसके लिये प्रत्येक नगरवासी जल का बचाना चाहिए। जल नीला सोना है। जिसकी सुरक्षा करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। खंडविकास अधिकारी लोकचंद ने कहा कि पानी के साथ ही आक्सीजन भी जीवन के लिये आवश्यक है। खाने के बिना कुछ समय तक जीवित रहा जा सकता है। पंरतु आक्सीजन के बिना चंद मिनट भी जीवन संभव नहंी है। यह आक्सीजन हरे पेडो से मिलती हैं । इसके लिये पेड लगाना भी जरूरी है। व नही नंही बल्कि घर आंगन खेत, हर जगह हरे भरे वृक्ष हो इसके लिये जरूरी है कि बडे पैमाने पर वृक्षारोपण का संकल्प ले।
पूर्व ब्लाक प्रमुख चै0 हरिपालसिंह ने ब्रहमकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कार्यो को सराहनीय बताया । कहा कि वास्तव में संस्था मानवता की सेवा कर रही है। यंहा केंद्र पर आकर असीम शांति का अनुभव होता है। इस मौके पर ब्रहमकुमारीज केंद्र की बहनो ने केंद्र पर आये अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। केंद्र पर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया गया । कार्यक्रम में केंद्र की ओर से अतिथियो को 200 पौधे उपहार स्वररूप दिये गये। इस मौके पर रामपुर मनिहारान से आई ब्रहमाकुमारी संतोष बहन ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।
कार्यक्रम में पवनकुमार अग्रवाल, अरविंदसिंघाल, अमरीश गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, आशु सिंघल, अशोक , सत्यपाल, वरिष्ठ अधिवक्ता उधमसिंह, आशीष , राजु, बबीता बहन, जगवती , एकता प्रति बहन व शशि आदि उपस्थित रहे।