घुसपैठिये अगर देश में है इस्तीफा दे मोदी सरकार: हरेंद्र मलिक
- सहारनपुर में पत्रकारों से वार्ता करते सांसद हरेंद्र मलिक।
सहारनपुर। समाजवादी पार्टी से मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि भाजपा सरकार एस.आई.आर. नाम पर किसान मजदूर कमेरों के वोट को हड़प्पना चाहती है जो समाजवादी पार्टी सरकार कि इस मंशा को किसी भी तरह पूरा नहीं होने देगी।
सांसद हरेंद्र मलिक समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता फरहाद आलम गाड़ा के आवास पर पहुंचे जहाँ फरहाद आलम पूर्व जिलाध्यक्ष ने जोरदर सुवागत किया। सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि घुसपैठियों के सवाल के जवाब पर सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो अक्सर भाषण में यह कहते थे कि देश में अगर घुसपैठिया है तो नैतिकता के आधार पर केंद्र सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए। अब भाजपा की सरकार एसआईआर के माध्यम से देश में घुसपैठियों को तलाश रही है।
अब मेरा सीधा कहना है कि नैतिकता के आधार पर मोदी और उनके सरकार को हर हाल में इस्तीफा दे देना चाहिए सांसद मलिक ने यह भी स्पष्ट कहा है कि हिंदू मुस्लिम चाहे भारत का नागरिक किसी भी वर्ग का हो उसका वोट किसी भी हालत में काटने नहीं दिया जाएगा। सरसावा ब्लाक में हटाए गए विशेष वर्ग 31 बीएलओ सहायको पर सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि कितने भी चाहे षड्यंत्र किए जाएं, लेकिन समाजवादी एस आई आर प्रहरी किसी भी वोट को काटने नहीं देगा।
प्रेसवार्ता में पूर्व सांसद हाजी फजलू रहमान, पूर्व विधायक माविया अली रिषभ त्यागी ,अली पधान सैयद हस्सान ,अनस गाड़ा, समीर गाड़ा, हाजी नाययब, विकी त्यागी, हसीब ,सादिक गाड़ा, सावेज गाड़ा अफजल प्रधन, मोहतरम खनव रोहित गर्ग आनस गाड़ा आबिद पप्रधान बाबू प्रधान, इसुफ प्रधन आदि मौजूद रहे।
