गांव बचेगा तो देश बचेगा अभियान में जरूरतमंदों को बांटे मास्क व सेनेटाइजर

- सहारनपुर के गांव बाबूपुर नगली में जरूरतमंदों को मास्क व सेनेटाइजर बांटते एफबीडी ट्रस्ट के पदाधिकारी।
सहारनपुर [24CN] । फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट द्वारा गांव बचेगा तो देश बचेगा अभियान के तहत देवबंद विकास खंड के गांव बाबूपुर नगली में जरूरतमंदों को मेडिकल किट, सेनेटाइजर व सर्जिकल मास्क का वितरण किया गया। ट्रस्ट के संरक्षक चंद्रजीत सिंह निक्कू ने बताया कि कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर में ट्रस्ट को सेवा करते हुए आज 40वां दिन है और गांव दर गांव में ब्लाक स्तर पर गठित टीमें जरूतमंदों की मदद कर रही हैं जो सामान्य होने तक निरंतर जारी रहेगी।
को-आर्डिनेटर नीरू सिंह ने बताया कि ट्रस्ट इस कोरोना महामारी में लगातार समाज हित में अनेक कार्य कर रहा है जिसका सीधा लाभ गरीब व जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है। ट्रस्ट द्वारा अभी तक 4 हजार 500 से भी अधिक लोगों को सीधे तौर पर मदद उपलब्ध कराई है जो कोरोना कफ्र्यू तक जारी रहेगी। भाजपा नेता शुभलेश शर्मा, बिजेंद्र गुप्ता, ग्राम प्रधान मंगलेश पंवार ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा जनहित में किए गए कार्य सराहनीय हैं। उन्होंने ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद ग्रामीणों को कोरोना मेडिकल किट, सेनेटाइजर व एन-90 मास्क बांटने के उपरांत वैक्सीनेशन के प्रति भी प्रेरित किया। इस दौरान पारथ माहेश्वरी, अर्जुन शर्मा, तरूण भोला, अंकित यादव, जितेन सैनी, राकेश अग्रवाल, जैंटल गुप्ता, आशीष रोहिला, बचन पंवार, सोनू पंवार, सुनील पंवार आदि मौजूद रहे।