अधिकारियों ने कार्यशैली में सुधार न किया तो होगी कार्रवाई

अधिकारियों ने कार्यशैली में सुधार न किया तो होगी कार्रवाई
  • सहारनपुर में समीक्षा बैठक को संबोधित करते नगरायुक्त संजय चौहान

सहारनपुर। नगरायुक्त संजय चौहान ने सभी विभागाध्यक्षों एवं अन्य अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार पर जोर देते हुए चेतावनी दी कि यदि दो सप्ताह में उन्होंने कार्यों में सुधार न किया तो उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने इस बात पर नाराजगी जतायी कि कुछ समय पहले उन्होंने जिन वार्डाे का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए थे उनमें से अधिकांश का अनुपालन नहीं किया गया है।

नगरायुक्त संजय चौहान वार्ड 6, 9, 12, 30 व 46 आदि वार्डाे में अपने द्वारा किये गए निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों की अनुपालन आख्या की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने एक-एक कर वार्डाे में निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, सड़कों, पार्कों, नालों-नालियों की सफाई व निर्माण सम्बंधी दिये गए निर्देशों पर गंभीरता से अमल न करने पर नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की कार्य शैली से उनका निरीक्षण निरर्थक साबित हो रहा है, निरीक्षण के दौरान जन सामान्य को जनसमस्याओं के निस्तारण के सम्बंध में जो आश्वासन दिए गए थे, वह पूरे नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस लापरवाही को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

नगरायुक्त ने स्पष्ट कहा कि नगरायुक्त और नगर निगम की विश्वसनीयता धूमिल न हो, अधिकारी इसका ध्यान रखे और उनके निरीक्षण को मजाक न समझें। उन्होंने कहा कि उक्त वार्डाे में निरीक्षण के दौरान दिये गए निर्देशों का यदि दो सप्ताह में पालन करते हुए उन्हें पूरा न किया गया तो मौके पर ही दोषी अधिकारी और उससे सम्बंधित फील्ड स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।


विडियों समाचार