भीड को यदि नही रोका गया तो झेलना पड़ सकता है कोरोना कफ्र्यू

भीड को यदि नही रोका गया तो झेलना पड़ सकता है कोरोना कफ्र्यू
  • कोरोना कफ्र्यू के बीच सोमवार को बाजारों में सुबह के समय उमड़ी भीड़।

देवबंद [24CN] : कोरोना संक्रमण के चलते घोषित कोरोना कफ्र्यू को लेकर लोग गम्भीर नजर नही आ रहे है और यही वजह भी है कि जिले को कफ्र्यू में राहत नहीं दी गई है। जरूरी उत्पादों की दुकानें खुलने के समय तो बाजारों में भीड़ रहती है। इसके अलावा पूरे दिन सड़कों पर चहल पहल बनी रहती है।

कोरोना की दूसरी लहर में लगातार आ रहे कोरोना केस के चलते प्रदेश के कई शहरों को अभी भी कोरोना कफ्र्यू में राहत नहीं दी गई है। इसमें जिला सहारनपुर भी शामिल है। यदि जिले में 600 से अधिक एक्टिव केस बने रहते है तो अभी हमारे जनपद को कोरोना कफ्र्यू में ही रहना पड़ेगा। देवबंद की बात करें तो यहां के  लोग भी संक्रमण को लेकर लापरवाह बने हुए है और हर समय बाजारों में वाहनों व लोगों की आवाजाही देखी जा सकती है।

मंगलवार को भी सुबह जरूरी उत्पादों की दुकानें खुलीे तो भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि तय समय 12 बजने के बाद पुलिस ने दुकानें बंद कराई और लोगों को वापस भेजा। कफ्र्य का कड़ाई से पालन कराने के लिए प्रशासन को भी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। लेकिन चालान आदि की कार्रवाई के बाद भी लोग बाज नहीं आ रहे है। यदि लोगों ने यह लापरवाही नहीं छोड़ी तो कोरोना मरीजों की संख्या में अंकुश नहीं लग पाएगा और अभी लोगों को और अधिक समय कफ्र्यू की बंदिशों में रहना पड़ेगा।

वही, कोतवाली के बाहर सुबह से ही लोगों की भीड लग जाती है जो कभी भी कोरोना विस्फोट कराने में सहायक सिद्व हो सकती है यदि अधिकारीयों से समय रहते इस भीड पर नियंत्रण नही किया तो हालात गम्भीर हो सकते है।


विडियों समाचार