हमलावर नहीं हुए गिरफ्तार तो धरना प्रदर्शन को मजबूर होगा संगठन: दिग्विजय त्यागी
रामपुर मानिहारन: रामपुर में विहिप – बजरंगदल कार्यकर्ता शिवम प्रजापति पर हुए हमले के 6 दिन बीत जाने के बाद भी हमलावरों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है। जबकि शिवम के परिजनों का आरोप है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे है। और उन्हे हमलावरों से जान का खतरा बना हुआ है।
हमलावरों की जल्द गिरफ़्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष दिग्विजय त्यागी, जिला मंत्री आकाश चौधरी व बजरंगदल के जिला सह-संयोजक अंबुज शर्मा ने विश्व हिन्दू परिषद व बजरंगदल टीम के साथ थाना प्रभारी सत्येन्द्र नागर से मुलाकात की।
जिला अध्यक्ष ने थाना प्रभारी से हमलावरों की गिरफ़्तारी में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार जल्द करने के लिय कहा। उन्होंने थाना अध्यक्ष को चेताते हुए कहा कि यदि हमलावरों को 14 नवंबर तक गिरफ्तार नहीं किया गया तो संगठन को धरना-प्रदर्शन करने को विवश होगा।
थाना अध्यक्ष से मुलाकात करने वाली टीम में विहिप के जिला उपाध्यक्ष जयराज चौधरी, जिला सह-मंत्री दिग्विजय शर्मा, जिला सेवा प्रमुख डॉ प्रताप सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।
