एड्स के लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत कराए उपचार: एडीजे

एड्स के लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत कराए उपचार: एडीजे
  • सहारनपुर में एड्स जागरूकता गोष्ठी में मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी।

सहारनपुर। अपर जिला जज भूपेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि एड्स के रोगी को भी समान अधिकार दिलाया जाना देश की कार्यप्रणाली का हिस्सा है जिसे किसी एड्स पीडि़त में हीन भावना पैदा न हो। अपर जिला जज भूपेंद्र प्रताप सिंह आज जिला चिकित्सालय स्थित टीबी सेनेटोरियम में एड्स विषय पर आयोजित जागरूकता गोष्ठी एवं हस्ताक्षर अभियान को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति में भी एड्स से सम्बंधित लक्षण हों, वह तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचकर एड्स काउंसलर से मिलकर अपनी जांच कराए ताकि शुरूआत में ही बीमारी को पकड़ा जा सके। महापौर डा. अजय कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे एआरटी सैंटर, एचआईवी काउंसिलिंग व जांच सैंटरों के कार्यों की सराहना की।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव मांगलिक ने सभी स्वयंसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों से अपील की कि वे अपने कार्यक्रमों में भी एड्स जागरूकता विषय पर समय-समय पर जनसाधारण को जागरूक करते रहें। इस अवसर एएनएम टीसी सैंटर की छात्राओं द्वारा एड्स जागरूकता पर बनाई गई चित्रकला में कु. काजल ने प्रथम, कु. श्वेता सिंह ने द्वितीय व कु. काजल प्रथम ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। जबकि स्वयंसेवी आहना व विहान द्वारा दस एड्स पीडि़त बच्चों को स्वेटर आदि वितरित किए गए।

इस दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डा. सुरेश कुमार सिंह, एसीएमओ डा. पूजा शर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी डा. शिवांका गौड़, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. कुणाल जैन, डा. अमित, डा. प्रांकुर सिंघल, एम. पी. सिंह चावला, मुकेश कुमार, ओमप्रकाश प्रमेंद्र कुमार, राकेश कुमार, संदीप मौर्या, सजनीत सिंह, आशुतोष शर्मा, अशोक कुमार, शिवकांत यादव, रोहिणी, महतबी, टिवंकल, बुसरा अंसारी, फौजिया, अंजना प्रकाश आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार