राहुल गांधी मर्द हैं तो अमेठी के लिए… ‘लटके-झटके’ वाली टिप्पणी पर BJP का पलटवार

राहुल गांधी मर्द हैं तो अमेठी के लिए… ‘लटके-झटके’ वाली टिप्पणी पर BJP का पलटवार

अजय राय ने अपनी ‘लटका-झटका’ टिप्पणी का बचाव किया और कहा कि इसमें कोई अश्लीलता नहीं है क्योंकि यह क्षेत्रीय बोली में एक सामान्य शब्द है.

New Delhi : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर कांग्रेस नेता अजय राय के ‘लटके झटके’ वाली टिप्पणी पर विवाद बढ़ता जा रहा है. भाजपा आईटी सेल चीफ अमित मालवीय ने कहा है कि अगर राहुल गांधी मर्द हैं तो उन्हें 2024 में अमेठी के लिए अपनी दावेदारी की घोषणा खुले तौर पर करनी चाहिए. बजाय इसके कि वे अजय राय जैसे लोगों के पीछे छिप जाएं.

सोमवार को कांग्रेस नेता अजय राय ने स्मृति ईरानी और राहुल गांधी को लेकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया, जब उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमेठी में केवल ‘लटके झटके’ करती हैं और चली जाती हैं, जबकि यह सीट गांधी परिवार का गढ़ रही है. उनके इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर एक के बाद एक कई पलटवार किए. इतना ही नहीं भाजपा नेता अमित मालवीय ने इस दौरान राहुल गांधी को 2024 के लोकसभा चुनाव में सिर्फ एक सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती भी दी. राष्ट्रीय महिला आयोग ने टिप्पणी पर ध्यान दिया और उन्हें नोटिस भेजा, जबकि भाजपा महिला मोर्चा ने उत्तर प्रदेश में अजय राय के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की गई थी.

अजय राय ने किया बचाव

अजय राय ने अपनी ‘लटका-झटका’ टिप्पणी का बचाव किया और कहा कि इसमें कोई अश्लीलता नहीं है क्योंकि यह क्षेत्रीय बोली में एक सामान्य शब्द है. माफी मांगने के सवाल पर अजय राय ने कहा, “मेरा किसी का अपमान करने का इरादा नहीं था. यह हमारी बोलचाल की भाषा है, जिसका मतलब है कि कोई अचानक प्रकट होता है, कुछ कहता है और फिर गायब हो जाता है.

ये कोई मुहावरा नहीं- ईरानी

स्मृति ईरानी ने मंगलवार को कहा कि ‘लटके झटके’ कोई सामान्य मुहावरा नहीं है लेकिन यह कांग्रेस की राजनीतिक संस्कृति का आईना हो सकता है. मैं बनारस, भारत को जानती हूं. हमारी संस्कृति में सभ्यता में महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी करने की बात नहीं है. यह कांग्रेस की राजनीतिक संस्कृति का आईना हो सकता है लेकिन यह न तो काशी की संस्कृति है और न ही ऐसे शब्द जो हमारी राजनीति या सांस्कृतिक और सामाजिक श्रृंगार का कोई वर्णन है.

ईरानी ने किया पलटवार

गांधी परिवार की संस्कृति पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘अगर गांधी परिवार को अभद्र भाषा पसंद है तो कांग्रेस नेता ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए माफी नहीं मांगेंगे? अगर गांधी परिवार इस तरह की टिप्पणी करके ही उन्हें पुरस्कृत कर रहा है.’ तो गांधी परिवार की संस्कृति होनी चाहिए. सामान्य राजनीतिक कार्यकर्ता भी इस तरह की टिप्पणी नहीं करते हैं, फिर ऐसा क्यों है कि कांग्रेस के सामान्य कार्यकर्ता को लगता है कि सोनिया जी और राहुल जी को ऐसी बातें पसंद आएंगी.

अजय राय पर दर्ज हुआ केस

राबर्ट्सगंज पुलिस थाना के एसएचओ बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि राय के खिलाफ सोमवार को यहां दिए गए विवादित बयान के विरुद्ध भाजपा महिला मोर्चा की ज़िलाध्यक्ष पुष्पा सिंह की तहरीर पर राबर्ट्सगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है. यह FIR आईपीसी की धारा 354-क (यौन उत्पीड़न), 501 (मानहानिकारक बात) और 509 (स्त्री की लज्जा का अनादर) के तहत दर्ज की गई है.

कांग्रेस नेता अजय राय ने दिया था विवादित बयान

क्या राहुल गांधी अमेठी से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल के जवाब में अजय राय ने कहा, ‘यह (अमेठी) गांधी परिवार की सीट रही है. राहुल जी वहां से लोकसभा सांसद रहे हैं तो राजीव (राजीव गांधी) जी और संजय (संजय गांधी) जी भी रहे हैं और उन्होंने इस क्षेत्र की सेवा की है. राय ने कहा था था कि अमेठी में आप जितनी फैक्ट्रियां देखते हैं उनमें से ज्यादातर बंद होने की कगार पर हैं. जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र में आधी फैक्ट्रियां बंद पड़ी हैं. स्मृति ईरानी यहां आती हैं और लटका-झटका देकर चली जाती हैं.


विडियों समाचार