नाबालिग बच्चों ने चलाया दोपहिया वाहन तो होगी कार्यवाही: मण्डलायुक्त

नाबालिग बच्चों ने चलाया दोपहिया वाहन तो होगी कार्यवाही: मण्डलायुक्त
  • यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध करें कडी कार्यवाही
  • खनन क्षेत्र में संलग्न बिना नम्बर वाले ट्रकों पर दिए सख्त कार्यवाही करने के निर्देश

सहारनपुर [24CityNews]। मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम0 की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में मण्डलीय सडक सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में सडक दुर्घटनाओं, ब्लैक स्पॉट्स, अवैध ऑटो, बस, टैक्सी स्टैण्ड, डिवाइडरों पर रिफ्लेक्टिव टेप, गुड सेमेरेटियन, स्कूली वाहनों की फिटनेस, सडक सुरक्षा के मदों मंे की गयी प्रवर्तन कार्यवाही, हिट एण्ड रन दुर्घटनाओं आदि की बिन्दुवार समीक्षा की गयी।
श्री लोकेश एम0 ने एस.पी. सिटी को निर्देश दिए कि जेल चुंगी के पास बने अस्थायी बस स्टैण्ड एवं अस्पतालों के सामने खडे होने वाले वाहनों को पंक्तिबद्ध एवं अनुशासनात्मक तरीके से खडा करना सुनिश्चित करें ताकि आवागमन में होने वाली दिक्कतों को दूर किया जा सके।
उन्होने कहा कि मण्डल में महत्वपूर्ण सडकों पर संकेत चिन्ह बनाए जाएं। कम उम्र के नाबालिग बच्चों द्वारा दोपहिया वाहन चलाने का संज्ञान लेते हुए उन्होने आरटीओ को निर्देश दिए कि इस पर सख्त कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें तथा अध्ययनरत कम उम्र के छात्रों द्वारा यदि ऐसा किया जा रहा है तो प्रधानाचार्य की भी जिम्मेदारी तय करें।
रैड लाईट जंपिंग, ओवर स्पीडिंग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग के संबंध में उन्होने निर्देश दिए कि जनपद में स्थापित आईसीसीसी के द्वारा जानकारी एकत्र कर नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध आरटीओ संबंधित को नोटिस जारी करें।

बिना नम्बर वाले ट्रकों पर हो सख्त कार्यवाही

मण्डलायुक्त ने बिना नम्बर प्लेट के खनन क्षेत्र में मिलने वाले ट्रकों के संबंध में गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए आरटीओ को निर्देश दिए कि अभियान चलाकर इन पर कार्यवाही की जाए। उन्होने निर्देश दिए कि सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं प्राइवेट वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से सीट बैल्ट बांधने हेतु प्रेरित किया जाए तथा दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों में निर्धारित सीमा से बाहर निकली वस्तुओं जोकि खतरनाक हो सकती है उक्त के संदर्भ में नियमानुसार जनसामान्य को जागरूक किया जाना सुनिश्चित किया जाए। मण्डल के महत्वपूर्ण हाईवे पर सेफ्टी साइनेज लगाए जाएं तथा टोल प्लाजों पर अवस्थित सुलभ सुविधाओं में स्वच्छता एवं साफ-सफाई का ध्यान रखे जाने के लिए संबंधित एनएचएआई अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होने आरटीओ को निर्देश दिए कि स्कूली वाहनों को चलाने वाले चालकों एवं वाहनों में उपस्थित रहने वाले शिक्षकों तथा वार्डन के साथ बैठक कर यातायात नियमों से अवगत कराएं ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सके। मण्डल में स्थापित स्पीड ब्रेकर से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उनकी कमियों को दुरस्थ करने के निर्देश दिए।
उन्होने बैठक में उपस्थित ट्रांसपोर्टरों द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में आने वाली समस्याओं को सुनते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
बैठक में नगर आयुक्त सुश्री गजल भारद्वाज, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, एस0पी0सिटी श्री राजेश कुमार, सचिव मण्डलीय सुरक्षा समिति/सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन श्री राधेश्याम सहित संबंधित विभागों के मण्डलीय अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 


विडियों समाचार