‘अगर ममदानी ने वॉशिंगटन की इज्जत नहीं की तो…’, ट्रंप ने न्यूयॉर्क के नए मेयर को लेकर दिया बड़ा बयान

‘अगर ममदानी ने वॉशिंगटन की इज्जत नहीं की तो…’, ट्रंप ने न्यूयॉर्क के नए मेयर को लेकर दिया बड़ा बयान

न्यूयॉर्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क सिटी के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी की जीत के भाषण को ‘बहुत गुस्से वाला’ करार दिया है। ट्रंप ने कहा है कि अगर ममदानी वॉशिंगटन के साथ इज्जत से पेश नहीं आएंगे तो उनके कामयाब होने की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी। मियामी में फॉक्स न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, ‘हां, मुझे लगा कि ये बहुत गुस्से वाला भाषण था, खास तौर पर मेरे खिलाफ। मुझे लगता है कि उन्हें मेरे साथ बहुत अच्छा व्यवहार करना चाहिए। आखिर मैं ही वो शख्स हूँ जो उनके लिए कई चीजों को मंजूरी देता है। वह बहुत खराब शुरुआत कर रहे हैं।’

‘अब इमीग्रेंट ही न्यूयॉर्क की अगुवाई करेगा’

ममदानी ने अपने जोशीले भाषण में ट्रंप को सीधी चुनौती दी और ‘राजनीतिक खानदान’ को ढहाने का ऐलान किया। ट्रंप की इमीग्रेशन पर सख्ती के बीच ममदानी ने कहा कि न्यूयॉर्क इमीग्रेंट्स से चलता है और अब इमीग्रेंट ही इसकी अगुवाई करेगा। उन्होंने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा, ‘आखिर, अगर कोई डोनाल्ड ट्रंप से धोखा खाए हुए राष्ट्र को ये सिखा सकता है कि उन्हें कैसे हराया जाए, तो ये वही शहर सिखा सकता है जिसने ट्रंप को जन्म दिया। और अगर किसी तानाशाह को डराना हो, तो उसके सत्ता तक पहुंचने के हालात ही खत्म कर दो।’

‘न्यूयॉर्क इमीग्रेंट्स का शहर रहेगा’

ममदानी ने आगे कहा, ‘ये सिर्फ ट्रंप को रोकने का तरीका नहीं है, ये अगले ट्रंप को भी रोकने का रास्ता है। तो डोनाल्ड ट्रंप, चूंकि मुझे पता है कि आप देख रहे हैं, आपके लिए चार शब्द, ‘Turn the volume up’। ममदानी ने अपने भाषण में यूनियन्स के साथ खड़े होने और मजदूरों के हक मजबूत करने की बात कही। ममदानी ने कहा, ‘न्यूयॉर्क इमीग्रेंट्स का शहर रहेगा। इमीग्रेंट्स ने इसे बनाया, इमीग्रेंट्स इसे चलाते हैं और आज रात से इमीग्रेंट ही इसकी अगुवाई करेंगे। तो प्रेसिडेंट ट्रंप, सुन लीजिए। हम में से किसी तक पहुंचने के लिए आपको हम सबके बीच से गुजरना पड़ेगा।’

‘ये उनके लिए बहुत खतरनाक बयान है’

ट्रंप ने ममदानी के इस हमले पर कहा कि ये उनके लिए ‘बहुत खतरनाक बयान’ है। उन्होंने कहा, ‘ये उनके लिए बहुत खतरनाक बयान है। उन्हें वॉशिंगटन के साथ थोड़ी इज्जत दिखानी चाहिए, वरना कामयाबी की कोई उम्मीद नहीं।’ ट्रंप ने कहा कि वह ममदानी को कामयाब नहीं देखना चाहते, लेकिन शहर को जरूर कामयाब देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं शहर को कामयाब होते देखना चाहता हूँ, देखते हैं क्या होता है।’

‘मैं तो यहां हूं, देखते हैं क्या होता है’

ट्रंप से जब पूछा गया कि क्या वह ममदानी से संपर्क करेंगे, तो ट्रंप ने कहा, ‘उन्हें हमसे संपर्क करना चाहिए। मैं तो यहां हूं। देखते हैं क्या होता है। लेकिन मुझे लगता है कि उनका हमसे संपर्क करना ज्यादा मुनासिब होगा।’ ट्रंप ने कहा कि उनका दिल ‘बुरी तरह टूटा है’ क्योंकि वह न्यूयॉर्क से बहुत प्यार करते हैं और नए मेयर को कामयाब देखना चाहते हैं। ममदानी को ‘कम्युनिस्ट’ कहते हुए ट्रंप ने कहा, ‘हजारों साल से कम्युनिज़्म काम नहीं किया। मुझे शक है कि इस बार भी काम करेगा।’


Leave a Reply