shobhit University Gangoh
 

कॉन्स्टीट्यूशन क्लब चुनाव के नतीजे पर कपिल सिब्बल का बड़ा बयान, ‘…तो चाणक्य फिर हार जाएंगे’

कॉन्स्टीट्यूशन क्लब चुनाव के नतीजे पर कपिल सिब्बल का बड़ा बयान, ‘…तो चाणक्य फिर हार जाएंगे’
Kapil Sibal

राजीव प्रताप रूडी ने कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया (CCI) के मैनेजमेंट में अपना 25 साल पुराना दबदबा बरकरार रखा. उन्होंने इस चुनाव अपने साथी बीजेपी नेता संजीव बालियान को कड़ी टक्कर दी और बेहद रोमांचक तरीके से जीत हासिल की. इस बीच राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब चुनाव सीक्रेट बैलेट से होगा तो तथाकथित ‘चाणक्य’ स्पष्ट रूप से हार जाएंगे. बिहार में अगर चुनाव निष्पक्ष होगा, तो चाणक्य फिर हार जाएंगे.

कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के सचिव (एडमिनिस्ट्रेशन) के लिए हुए चुनाव में राजीव प्रताप की जीत का जिक्र करते हुए कपिल सिब्बल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी. इसमें उन्होंने सीक्रेट बैलेट और बिहार में आगामी चुनाव का जिक्र करते हुए एक तरह से विरोधी पार्टी को घेरा.

 

राजीव प्रताप रूडी ने जीत पर क्या कहा?

सीसीआई चुनाव में बीजेपी के अमित शाह और कांग्रेस की सोनिया गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया. अपने समर्थकों के जश्न के बीच, राजीव प्रताप रूडी ने आधी रात के बाद मीडिया को बताया कि उन्होंने 100 से ज़्यादा वोटों से जीत हासिल की है, और उनके पैनल के सदस्य, जो विभिन्न दलों से थे, ने भी जीत दर्ज की है. रूडी ने कहा, “यह सभी सांसदों और उन सभी लोगों के लिए एक शानदार जीत है जो वोट देने आए थे और पिछले दो दशकों से टीम के अथक प्रयासों का समर्थन किया था. यह एक बेहतर अनुभव है.”

पीयूष गोयल और किरेन रिजिजू ने भी किया मतदान

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अमित शाह और जेपी नड्डा के अलावा पीयूष गोयल और किरेन रिजिजू सहित कई केंद्रीय मंत्रियों और हिमाचल प्रदेश के शिव प्रताप शुक्ला जैसे राज्यपालों ने मतदान किया. इससे पहले, बालियान ने लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे जैसे कुछ बीजेपी नेताओं के समर्थन से प्रेरित होकर, बिहार के इस नेता की ताकत को परखने का फैसला किया था. ऐसा माना जाता है कि विपक्षी दल से जुड़े सदस्यों ने बड़े पैमाने पर रूडी का समर्थन किया, जबकि बीजेपी के सदस्य बंटे हुए थे और कई लोग बालियान के पक्ष में थे.

  • केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी पांच बार के सांसद हैं.
  • राजीव प्रताप रूडी कमर्शियल पायलट भी हैं.
  • पूर्व केंद्रीय मंत्री रूडी दो दशक से अधिक समय से कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के सचिव (प्रशासन) रहे हैं.
  • राजीव प्रताप रूडी बिहार से आते हैं, जबकि संजीव बालियान पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं.

राजीव प्रताप रूडी के कार्यकाल के दौरान उन्हें संस्थान को उबारने का श्रेय भी दिया जाता है. अधिकारियों ने कहा कि कुल 1,295 वर्तमान और पूर्व सांसदों में से 680 से अधिक वैध वोट डाले गए. चुनाव में 11 कार्यकारी सदस्यों के पद के लिए 14 सदस्यों के बीच मुकाबला था. दोनों पूर्व केंद्रीय मंत्री, रूडी और बालियान, भले ही एक ही पार्टी से आते हैं लेकिन अलग-अलग सामाजिक परिवेश से आए दो विपरीत व्यक्तित्वों को प्रस्तुत करते हैं.

Jamia Tibbia