विधायक बना तो शिक्षा व स्वास्थय के क्षेत्र में करूंगा काम: राजेन्द्र चौधरी

विधायक बना तो शिक्षा व स्वास्थय के क्षेत्र में करूंगा काम: राजेन्द्र चौधरी
  • बसपा प्रत्याशी का फूलो का गुच्छा भेटकर स्वागत करते अजय गांधी व उनकी पत्नी सभासद सुधा गांधी

देवबंद [24CN]:  बसपा के घोषित प्रत्याशी चौधरी राजेन्द्र सिंह ने कहा कि उनके चुनावी मैदान में उतरने से भाजपा को वोट बैंक देवबंद विधानसभा क्षेत्र में आधा हो गया है। उन्होने कहा कि हर धर्म व जाति का उन्हे समर्थन मिल रहा है इसलिए उनकी जीत निश्चित तौर पर होगी।

चौधरी राजेन्द्र सिंह सभासद प्रतिनिधि व समाज सेवी अजय गांधी के मौहल्ला कानून गोयान स्थित आवास पर पत्रकारों से बात चीत कर रहे थे। उन्होने कहा कि देवबंद क्षेत्र में स्वास्थय और शिक्षा की बहुत कमी है स्वास्थय के नाम पर एक सरकारी अस्पताल है जिसमें बुनियादी सुविधाऐं भी नही है और यहंा के रोगियों को अपना इलाज कराने के लिए दुसरे शहरो में जाना पडता है। यही हाल शिक्षा का है कि कोई उच्चस्तरीय कालेज भी यंहा पर नही है जिसके चलते देवबंद के विद्यार्थियों को अन्य शहरो में जाकर शिक्षा ग्रहण करनी पडती है। कहा कि यदि वो विधायक बने तो विशेष तौर पर इन दोनो समस्याओं पर काम करेगें।

एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि वैसे तो भाजपा सत्ता में है और जीत के लिए सारे हथकंडे अपनाएगी लेकिन भाजपा के किसी हथकंडे को सफल नही होने दिया जायेगा। उन्होने ये भी मना कि चुनाव में उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी से ही होगा। इस अवसर पर अजय गांधी, सभासद सुधा गांधी सहित चैधरी विजन सिंह, नवाब सिंह, रवि शर्मा, राॅकी चौधरी, महक सिंह प्रधान, प्रताप सिंह, विपिन, सत कुमार भटौल, सुभाष चन्द्रा, नेपाल सिंह, पप्पू जाटव, ललित बौद्ध सहित अनेक लोगों ने चैधरी राजेन्द्र सिंह का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।


विडियों समाचार